facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Lenskart ने पेश किया बी कैमरा स्मार्ट ग्लास में UPI फीचर, अब वॉयस कमांड से सीधे बैंक ट्रांजैक्शन संभव

अगले कुछ महीने में इसे पेश करने की योजना बना रही लेंसकार्ट बी कैमरा स्मार्ट ग्लास में एडवांस्ड आईवियर डिजाइन को कामकाज में आसानी हो, उस लिहाज से तैयार किया है

Last Updated- October 09, 2025 | 10:04 PM IST
Lenskart
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही आईवियर बनाने वाली लेंसकार्ट ने अपने आगामी बी कैमरा स्मार्ट ग्लास में यूपीआई भुगतान का नया फीचर पेश किया है। उपयोगकर्ता अब अपने स्मार्ट ग्लास के जरिये सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन तक तुरंत लेनदेन पूरा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें न तो फोन की जरूरत होगी और न किसी तरह का पिन डालना होगा। कंपनी ने इस नवाचार के बारे में मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (जीएफएफ) में बताया है।

अगले कुछ महीने में इसे पेश करने की योजना बना रही लेंसकार्ट बी कैमरा स्मार्ट ग्लास में एडवांस्ड आईवियर डिजाइन को कामकाज में आसानी हो, उस लिहाज से तैयार किया है। सीधे यूपीआई तक पहुंच चश्मे को उपयोगकर्ताओं के बैंक खाते को सुरक्षित तरीके से जोड़ता है। इससे महज वॉयस कमांड (आपकी आवाज) के जरिये भुगतान किया जा सकता है। इस फीचर से खरीदारी के दौरान जेब से फोन निकालने और फिर पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।

कंपनी ने कहा कि एनपीसीआई का यूपीआई सर्कल फीचर आपके आईवियर को सीधे आपके बैंक खाते से सुरक्षित रूप से जोड़ता है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर लेनदेन सुरक्षित, निजी और वास्तविक समय में सत्यापित हो सके।

लेंसकार्ट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी पीयूष बंसल ने कहा, ‘हमारे जीवन में स्मार्ट ग्लास की भूमिका और उपयोग लगातार बढ़ते रहेंगे और भुगतान हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है। स्मार्ट ग्लास के कैमरे में भुगतान को शामिल कर हमारा इरादा इसे भुगतान का एक आसान और तेज रूप बनाने का है।’ यह कदम लेंसकार्ट को महत्त्वपूर्ण तकनीकी बढ़त देगा।

First Published - October 9, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट