facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

Kotak Mahindra Bank खरीदेगा Standard Chartered का भारत में पर्सनल लोन कारोबार

Kotak Mahindra Bank के मुताबिक, Standard Chartered का पर्सनल लोन बुक 30 सितंबर तक ₹4,100 करोड़ ($488 मिलियन) का था।

Last Updated- October 18, 2024 | 5:16 PM IST
मुनाफे में धीमी वृद्धि के बाद 3 फीसदी लुढ़का शेयर, MCap 12,852 करोड़ रुपये घटा, Kotak Bank Share: Share fell 3 percent after slow growth in profits, MCap reduced by Rs 12,852 crore

Kotak Mahindra Bank ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह Standard Chartered Bank का पर्सनल लोन कारोबार खरीदेगा। इस सौदे के बाद यूके स्थित Standard Chartered भारत में अपनी वेल्थ और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग पर फोकस करेगी।

Kotak Mahindra Bank के मुताबिक, Standard Chartered का पर्सनल लोन बुक 30 सितंबर तक ₹4,100 करोड़ ($488 मिलियन) का था।

भारत का पर्सनल लोन बाजार मजबूत उपभोक्ता मांग के चलते काफी प्रतिस्पर्धी हो गया है। पिछले साल नवंबर में, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को पर्सनल लोन के लिए अधिक पूंजी रिजर्व रखने के निर्देश दिए थे, क्योंकि बढ़ती मांग के चलते जोखिम बढ़ने की आशंका जताई गई थी।

इससे बैंकों के पर्सनल लोन की वृद्धि दर में कुछ गिरावट आई है, जो अगस्त में सालाना 17% रह गई, जबकि एक साल पहले यह 18.3% थी।

Kotak Mahindra Bank के हेड-प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर बैंक, अंबुज चंदना ने कहा, “भारत का अनसिक्योर्ड लेंडिंग बाजार Kotak के लिए अधिक आय वाले ग्राहकों के बीच यह अच्छे ग्रोथ के मौके देता है।”

यह प्रस्तावित सौदा उन लोन पर आधारित है जो RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, अच्छे से चल रहे हैं और जिनमें डिफॉल्ट या संकट के कोई संकेत नहीं हैं।

Standard Chartered Bank के भारत और दक्षिण एशिया के वेल्थ और रिटेल बैंकिंग हेड आदित्य मंडलोई ने कहा, “हमने पर्सनल लोन कारोबार बेचने का फैसला इसलिए किया है ताकि बैंक वेल्थ, उच्च आय वर्ग और छोटे-मध्यम व्यवसायों (SME) में तेजी से ग्रोथ पर ध्यान दे सके।”

मंडलोई ने यह भी बताया कि भारत Standard Chartered के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना रहेगा, और बैंक यहां निवेश और ग्रोथ जारी रखेगा। Kotak Mahindra Bank ने कहा कि यह सौदा अगले तीन महीनों में पूरा होने की उम्मीद है, जो नियामक मंजूरी और अन्य शर्तों पर निर्भर करेगा। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - October 18, 2024 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट