facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

मुनाफे की मुराद को पूरा कर रही है कल्पतरु

Last Updated- December 10, 2022 | 8:05 PM IST

ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी इंजीनियरिंग कंपनियां फिर से चर्चा में हैं। वजह है, उन्हें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर से मिल रहे मोटे ऑर्डर। 

2008 के आखिर के महीनों की खामोशी के बाद अब घरेलू और विदेशी बाजार से उन्हें मोटे ऑर्डर मिल रहे हैं। 

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन (केपीटीएल) घरेलू ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बाजार के बड़े खिलाड़ियों में से भी एक है। इसका घरेलू बाजार के 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा है।
इसलिए आने वाले महीनों में उनके मुनाफे भी काफी ऊंचे स्तर पर रहने की उम्मीद है। ऐसी ही एक कंपनी है, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन (केपीटीएल)। कंपनी का ज्यादातर कारोबार स्थिर कीमतों के आधार पर आता है। कंपनी को अभी हाल ही में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।
इनमें से एक तो मार्च के पहले पखवारे मिला था, जो 760 करोड़ रुपये का है। दूसरा 25 करोड़ डॉलर (करीब 1250 करोड़ रुपये) का ऑर्डर उसे कुवैत सरकार से मिला है। यह किसी भारतीय कंपनी को विदेशी मुल्क की सरकार से मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
यह कंपनी ट्रांसमिशन लाइन्स के डिजाइन, फैबरिकेशन, कंस्ट्रक्शन और उन्हें स्थापित करती है। साथ ही, यह सब स्टेशन को भी बनाती है। 

कंपनी घरेलू ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बाजार के बड़े खिलाड़ियों में से भी एक है। इसका घरेलू बाजार के 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। इसलिए इस सेक्टर के मौकों का फायदा इसे जरूर होगा।
मौके हैं मौजूद
आमतौर पर घरेलू बाजार में इस सेक्टर से जुड़े ऑर्डर पावरग्रिड कॉर्पोरेशन की तरफ से आते हैं। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने 11वीं योजना के तहत 55 हजार करोड़ रुपये के पूंजी विस्तार की योजना बनाई है। मतलब, हर साल करीब 10-11 हजार करोड़ रुपये का पूंजी विस्तार करेगी।
इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 8,500 करोड़ रुपये का पूंजी विस्तार किया है, जो अगले वित्त वर्ष तक बढ़कर 11 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके अलावा, कई राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की ग्रामीण विद्युतीकरण जैसी योजनाओं की वजह से भी काफी खर्च किया जाएगा।
इससे इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को काफी फायदा होगा। वैसे, फायदा तो उन्हें प्राइवेट कंपनियों द्वारा लगाए जा रहे बिजली संयंत्रों से भी होगा।
तेज है रफ्तार
ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में बढ़ते निवेश का मतलब है कि इस सेक्टर की तरफ लोगों का ध्यान तेजी से जा रहा है। इससे इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की कमाई और मुनाफे के तरफ भी लोगों का ध्यान जाएगा।
केपीटीएल के पास इस वक्त पांच हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की कमाई से करीब 2.8 गुना ज्यादा है। बढ़ती मांग से निपटने के लिए कंपनी अब अपनी टावर निर्माण क्षमता में भी इजाफा कर रही है। 

2001 में इसकी टावर निर्माण क्षमता 54 हजार टन की थी, जबकि सितंबर, 2008 तक यह दोगुनी होकर 1.08 लाख टन हो चुकी थी। इसका फायदा भी कंपनी को आने वाले वक्त में मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय कारोबार
कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार को लेकर भी काफी आक्रामक है।  वह विदेशों में टावर की सप्लाई कर रही है।  ईपीसी प्रोजेक्टों को भी हासिल कर रही है। यह पिछले आठ सालों में 28 मुल्कों में परियोजनाओं को पूरा कर चुकी है, जिमसें 80 हजार टन टावर का इस्तेमाल किया गया है।

First Published - March 15, 2009 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट