बीमा

गैर जीवन बीमा कंपनियों का अप्रैल में प्रीमियम 16 प्रतिशत बढ़ा

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 29,561.82 करोड़ रुपये रहा।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- May 14, 2024 | 10:33 PM IST

अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा कंपनियों (Non life insurance companies) के सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2024 में गैर जीवन बीमा का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 29,561.82 करोड़ रुपये रहा है, जो अप्रैल 2023 के 25,431.24 करोड़ रुपये की तुलना में 16.24 प्रतिशत ज्यादा है।

जनरल इंश्योरेंस करने वालों का प्रीमियम सालाना आधार पर 15.30 प्रतिशत बढ़कर 26,918.86 करोड़ रुपये हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम 7.74 प्रतिशत बढ़कर 10,345.04 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं का प्रीमियम 20.58 प्रतिशत बढ़कर 16,573.82 करोड़ रुपये हो गया है।

इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि से करीब 3.93 करोड़ रुपये बढ़कर 5,259.01 करोड़ रुपये हो गया है।

आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस का कारोबार सालाना आधार पर 22.65 प्रतिशत बढ़कर 3,366.01 करोड़ रुपये और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 45.42 प्रतिशत बढ़कर 2,388.57 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published : May 14, 2024 | 10:14 PM IST