facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

बीमा सुगम सुविधा के अगस्त तक शुरू होने की संभावना कम : IRDAI

बीमा सुगम बाजार में आने के बाद किसी ई-कॉमर्स मंच की तरह ऑनलाइन बीमा बाजार के तौर पर काम करेगा।

Last Updated- June 16, 2023 | 3:36 PM IST
Life Insurance Policy

किफायती बीमा सुविधा ‘बीमा सुगम’ के अगस्त तक शुरू होने की संभावना कम हो गई है क्योंकि बीमा नियामक इरडा इसे अधिक कारगर बनाने के लिए इसमें कुछ संशोधन कर रहा है।

बीमा सुगम बाजार में आने के बाद किसी ई-कॉमर्स मंच की तरह ऑनलाइन बीमा बाजार के तौर पर काम करेगा। इसके माध्यम से बीमा जारीकर्ता के पास अपने उत्पादों की पेशकश करने और उन्हें बेचने का अवसर होगा।

इसके साथ ग्राहक एक ही स्थान पर बीमा योजनाएं खरीद सकेंगे या उनका नवीनीकरण करा सकेंगे, अपना दावा पेश कर सकेंगे और अन्य संबंधित सेवाएं भी ले सकेंगे। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने बीमा सुगम परियोजना को नया रूप देने और इसे एक अगस्त से शुरू करने के लिए पिछले महीने मुंबई में कुछ प्रमुख बीमा कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी।

इरडा एक अन्य महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज’ को लागू करने पर भी जोर दे रहा है। पांडा ने शुक्रवार को यहां इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईबीएआई) के वार्षिक सम्मेलन में संवाददाताओं से बीमा सुगम की शुरुआत की प्रस्तावित तारीख बताने में असमर्थता जताई।

उन्होंने कहा कि यह बहुत जटिल मंच है और यह उत्पाद भी जटिल है लिहाजा कोई निश्चित तारीख बता पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “हम इस मंच और उत्पाद को जितना संभव हो उतना ज्यादा खामियों से रहित बनाने के लिए काम कर रहे हैं।”

जहां प्रस्तावित हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज को जल्द पूरा करने को लेकर बीमा कंपनियों से चर्चा हुई है वहीं बीमा सुगम योजना को चुनिंदा जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा कंपनियों के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया गया है। हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण तैयार कर रहा है।

First Published - June 16, 2023 | 3:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट