facebookmetapixel
FTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भाव

बिग 4 में सलाहकार प्रथाओं की दोगुना से अधिक वृद्धि

अध्ययन से पता चला है कि  प्रौद्योगिकी, कारोबारी सलाह और कर सेवाएं ईवाई इंडिया और डेलॉयट इंडिया की सबसे बड़ी वृद्धि प्रैक्टिस में से एक थी।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:04 PM IST
Govt looks to onboard consultants amid work on investment treaties
प्रतीकात्मक तस्वीर

चार बड़ी कंसल्टिंग फर्मों में सलाहकार प्रैक्टिस फरवरी 2023 के बाद से ऐतिहासिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी वृद्धि हुई है। एक अध्ययन से इसका खुलासा हुआ है। इनमें प्रौद्योगिकी से जुड़ी सलाह, कारोबारी सलाह, सौदे और जोखिम प्रबंधन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

एम्रोप इंडिया के अध्ययन से पता चला है कि  प्रौद्योगिकी, कारोबारी सलाह और कर सेवाएं ईवाई इंडिया और डेलॉयट इंडिया की सबसे बड़ी वृद्धि प्रैक्टिस में से एक थी।

एम्रोप इंडिया के पार्टनर (डिजिटल ऐंड टेक्नॉलजी) प्रशांत यादव ने कहा, ‘चार बड़ी फर्मों के लिए फोकस क्षेत्रों के मामले में इस रिपोर्ट में काफी निरंतरता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि उनके लिए अच्छे अवसर कहां है, जो चार बड़ी कंपनियों में जाना चाहते हैं।’

लीडरशिप सर्च और कार्यकारी सलाहकार सेवा कंपनी एम्रोप द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है, ‘चार बड़ी कंसल्टिंग कंपनियों की सलाहकार प्रैक्टिस ऐतिहासिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुने से अधिक तेजी से बढ़ रही हैं। इनमें कारोबार से जुड़े सलाह, प्रौद्योगिकी सलाह और सौदे एवं जोखिम प्रबंधन शामिल हैं। इसके अलावा कर प्रैक्टिस भी काफी तेजी से बढ़ी हैं।’

First Published - June 12, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट