बाजार ने केवल एक ही सत्र में ऊंची छलांग मारी बाकी पूरे सप्ताह यह गिरता रहा। निफ्टी इस बार 4,352.3 पर बंद हुआ।
यह पिछले सत्र की तुलना में केवल 0.2 फीसदी ही नीचे था। सेंसेक्स भी 0.5 फीसदी गिरकर 14,564 पर बंद हुआ। डेफ्टी के 2 फीसदी फिसलने से रुपए ने भी अपनी पकड़ खोई। इस बार भी विदेशी संस्थागत निवेशक शुध्द बिकवाल बने रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक शुध्द लिवाल बने रहे।
शुक्रवार को बाजार साफ तौर पर नकारात्मक जोन में दिखा। बैंक निफ्टी और सीएनएक्सआईटी दोनों ने थोड़ा लाभ कमाया, लेकिन इनके अलावा हर सेक्टर घाटे में रहा। जूनियर 0.5 फीसदी और बीएसई 500 करीब 0.3 फीसदी गिरा।
नजरिया
इसके मध्यवर्ती रुझानों ने और खराब स्थिति की ओर संकेत दिए। अगले सप्ताह में थोड़े लाभ के साथ रैंज ट्रेडिंग या फिर खासा नुकसान देखा जा सकता है। किसी बड़े फायदे की उम्मीद तो बिलकुल ही नहीं है। अधिक संभावना है कि बाजार 4,200 से 4,500 के दायरे में रहेगा।
दलील
मध्यवर्ती अपट्रैंड तो आठ सप्ताह पुराने हैं। इतने समय बाद ये बदल सकते हैं। हाल फिलहाल इनके एक माह तक जारी रहने की संभावना है। पिछले सप्ताह 2 सितम्बर को 4,522 का लोवर टॉप पर था। इसकी तुलना में 12 अगस्त को इसका लोवर टॉप 4,649 था।
हालांकि यहां बाजार को 4,300 पर वर्तमान स्तर में शानदार सपोर्ट मिला हुआ है। इसके बाद 4,150-4,200 का स्तर उसके लिए दूसरा सपोर्ट लेवल है। 4,500 के स्तर और संभवत: 4,450 के स्तर पर इसे अच्छा रेजिस्टेंस मिला हुआ है।
दूसरी दलील
पिछले तीन सप्ताहों में कारोबार की मात्रा बहुत कम रही। अगर कारोबार की मात्रा बढ़ती है तो तो बाजार किसी भी दिशा में ब्रेक आउट कर सकता है। हालांकि 4,150 के करीब मध्यवती रुझान बदल सकते हैं। 4,650 से ऊपर बंद होने पर अगला लक्ष्य 4,750 से 4,800 होगा।
तेजड़िए और मंदड़िए
रिसर्जर और ऑस्ट्रल ने लिस्टिंग के बाद हैरतंगेज वॉल्यूम बनाया। इनमें न केवल जमकर खरीदारी हुई बल्कि बिकवाली भी हुई। पूरे सप्ताह मजबूत बने रहे बैंकिंग के शेयरों में शुक्रवार को बिकवाली देखी गई। सीएनएक्सआईटी भी मजबूती से जमा रहा। हालांकि विप्रो और एडुकांप के इक्का-दुक्का काउंटर ही कमजोर रहे।
वैश्विक बाजार में गिरी कच्चे तेल की कीमतों से बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन आयल के शेयरों में खरीद का माहौल बना। इसी तरह भारत में एटीएफ में हुई कटौती से जेट एयरवेज और डेक्कन को बल मिला। अबान, बायोकॉन, रैनबैक्सी के शेयरों ने अच्छा कारोबार दिखाया।
अबान
वर्तमान मूल्य: 2,294.7 रु.
लक्ष्य: 2,500 रु.
शेयर 2,000 रुपये के स्तर तक जाने के बाद बेहद सशक्त वॉल्यूम के साथ वापसी कर रहा है। 2,500 रुपये के स्तर तक इसमें वी शेप रिकवरी आ सकती है। 2,200 के स्तर पर एक स्टॉप लें फिर लंबे समय के लिए रुकें। इसके साथ ही हर दिन लगभग 10 फीसदी मूव के लिए तैयार रहें। अगर शेयर 2,500 के ऊपर बंद होता है तो फिर 2,650 तक जा सकता है।
सिपला
वर्तमान मूल्य: 233.45 रु.
लक्ष्य: 220 रु.
240 रुपये के ऊपर के स्तर पर इस शेयर में जोरदार बिकवाली हुई है। इसे 225 रुपये के स्तर पर गहरा सपोर्ट मिला हुआ है। यह इसके डॉउनसाइड का न्यूनतम लक्ष्य है। यहां से इसके 220 रुपये के स्तर तक गिरने की संभावना अधिक है। यहां पर इसे दूसरा सपोर्ट लेवल मिल सकता है।
जेट एयरवेज
वर्तमान मूल्य: 540.90 रु.
लक्ष्य: 570 रु.
यह शेयर पिछले पांच सत्रों में जोरदार वॉल्यूम के साथ 450 रुपये के स्तर से यहां पहुंचा है। 520 रुपये के स्तर पर इसने बुलिश ब्रेकआउट पूरा किया। इसमें 575 रुपये तक जाने की क्षमता है। इसका अर्थ है इसके शेयर में एक कारोबारी दिवस में बड़ा मूवमेंट हो सकता है। हालांकि इससे बड़ा लाभ होने की उम्मीद कम है। 530 रुपये के स्तर पर स्टॉप लें, फिर लंबा जाएं। 565 रुपये के स्तर से ऊपर मुनाफावसूली शुरू करें।
आरकॉम
वर्तमान मूल्य: 394.5 रु.
लक्ष्य: 420 रु.
इस शेयर को 380 से 400 रुपये के स्तर पर विश्वसनीय सपोर्ट मिला हुआ है। यह एक स्थायी बॉटम बनाते दिख रहा है। इसमें 420 रुपये के स्तर तक जाने की संभावना है। इस शेयर के मिजाज का जायजा 400 रुपये के स्तर के करीब लिया जा सकता है। 385 रुपये के स्तर पर स्टॉप लें और 10 सत्र को लक्ष्य बनाकर लंबा जाएं।
विप्रो
वर्तमान मूल्य: 424.85 रु.
लक्ष्य: 405-410 रु.
इस शेयर में शुक्रवार को जमकर बिकवाली देखी गई और इसने 430 रुपये के स्तर के नीचे मिले सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे की ओर ब्रेकआउट किया। 430 रुपये के स्तर पर एक स्टॉप लें फिर थोड़ा दूर जाएं। 410 रुपये के स्तर पर कवरिंग प्रारंभ करें।