facebookmetapixel
Sushila Karki होंगी नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 9 बजे लेंगी शपथ; राष्ट्रपति कार्यालय ने किया ऐलानशेयर बाजार में बड़े सुधार! SEBI बोर्ड ने IPO नियमों में दी ढील, विदेशी निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरूभारत-चीन सीमा पर रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत, 500 किमी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 300 अरब रुपयेनिवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयर

ICICI Bank Q3 results: शुद्ध मुनाफा 15% बढ़कर ₹11,792.4 करोड़ पर, NII ₹20,370 करोड़ पर पहुंचा, एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार

NII बैंक की आय का वह हिस्सा है जो वह उधार दिए गए कर्ज पर ब्याज के रूप में कमाता है, और इसमें जमा पर दिए गए ब्याज को घटाया जाता है।

Last Updated- January 25, 2025 | 3:24 PM IST
ICICI Bank

ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। बैंक ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शुद्ध मुनाफा और शुद्ध ब्याज आय (NII) में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। 2024 की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 15% बढ़कर ₹11,792.4 करोड़, जबकि शुद्ध ब्याज से प्राप्त आय ₹20,370 करोड़ पर पहुंच गया।

शुद्ध मुनाफे में 15% की वृद्धि

ICICI बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (Year-on-Year) पर 15% बढ़कर ₹11,792.4 करोड़ हो गया। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बेहतर ऋण वितरण, ब्याज आय और मजबूत कर्ज वसूली पर आधारित है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 20% बढ़कर ₹20,370 करोड़ रहा। NII बैंक की आय का वह हिस्सा है जो वह उधार दिए गए कर्ज पर ब्याज के रूप में कमाता है, और इसमें जमा पर दिए गए ब्याज को घटाया जाता है। बैंक ने क्रेडिट (कर्ज) ग्रोथ में भी मजबूत प्रदर्शन किया। कुल कर्ज वितरण में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे बैंक की ब्याज आय में वृद्धि हुई।

Also Read: Yes Bank Q3 Results: बैंक ने कमाया 164.5% का बंपर मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी आया सुधार

ICICI बैंक Q3: डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी

ICICI बैंक के कुल डिपॉजिट्स में 14.1% सालाना (YoY) और 1.5% तिमाही (Sequential) वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही के अंत में कुल डिपॉजिट्स ₹15,20,309 करोड़ तक पहुंच गए।

औसत डिपॉजिट्स 13.7% सालाना और 2.1% तिमाही वृद्धि के साथ ₹14,58,489 करोड़ रहे। औसत करेंट अकाउंट डिपॉजिट्स 13.1% सालाना और 4.5% तिमाही बढ़े। इसके अलावा औसत सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट्स में 12.3% सालाना और 1.3% तिमाही वृद्धि हुई। Q3 में करेंट और सेविंग्स अकाउंट (CASA) अनुपात 39% रहा।

ICICI बैंक के घरेलू कर्ज में 15.1% सालाना और 3.2% तिमाही वृद्धि दर्ज की गई। रिटेल लोन पोर्टफोलियो 10.5% सालाना और 1.4% तिमाही बढ़ा, जो कुल लोन पोर्टफोलियो का 52.4% है। बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो 31.9% सालाना और 6.4% तिमाही वृद्धि के साथ मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है।

एसेट क्वालिटी

ग्रॉस NPA अनुपात मामूली रूप से सुधारकर Q2 के 1.97% से घटकर Q3 में 1.96% हो गया। Q3 में ग्रॉस NPA में ₹6,085 करोड़ का इजाफा हुआ, जो Q1 में ₹5,916 करोड़ और Q2 में ₹5,073 करोड़ था।

बैंक ने कहा कि हर वित्तीय वर्ष की पहली और तीसरी तिमाही में किसान क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो से जुड़े NPA में बढ़ोतरी आम है। इस तिमाही में बैंक ने ₹2,011 करोड़ के ग्रॉस NPAs को बट्टे खाते (write-off) में डाला।

First Published - January 25, 2025 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट