ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। बैंक ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शुद्ध मुनाफा और शुद्ध ब्याज आय (NII) में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। 2024 की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 15% बढ़कर ₹11,792.4 करोड़, जबकि शुद्ध ब्याज से प्राप्त आय ₹20,370 करोड़ पर पहुंच गया।
ICICI बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (Year-on-Year) पर 15% बढ़कर ₹11,792.4 करोड़ हो गया। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बेहतर ऋण वितरण, ब्याज आय और मजबूत कर्ज वसूली पर आधारित है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 20% बढ़कर ₹20,370 करोड़ रहा। NII बैंक की आय का वह हिस्सा है जो वह उधार दिए गए कर्ज पर ब्याज के रूप में कमाता है, और इसमें जमा पर दिए गए ब्याज को घटाया जाता है। बैंक ने क्रेडिट (कर्ज) ग्रोथ में भी मजबूत प्रदर्शन किया। कुल कर्ज वितरण में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे बैंक की ब्याज आय में वृद्धि हुई।
Also Read: Yes Bank Q3 Results: बैंक ने कमाया 164.5% का बंपर मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी आया सुधार
ICICI बैंक के कुल डिपॉजिट्स में 14.1% सालाना (YoY) और 1.5% तिमाही (Sequential) वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही के अंत में कुल डिपॉजिट्स ₹15,20,309 करोड़ तक पहुंच गए।
औसत डिपॉजिट्स 13.7% सालाना और 2.1% तिमाही वृद्धि के साथ ₹14,58,489 करोड़ रहे। औसत करेंट अकाउंट डिपॉजिट्स 13.1% सालाना और 4.5% तिमाही बढ़े। इसके अलावा औसत सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट्स में 12.3% सालाना और 1.3% तिमाही वृद्धि हुई। Q3 में करेंट और सेविंग्स अकाउंट (CASA) अनुपात 39% रहा।
ICICI बैंक के घरेलू कर्ज में 15.1% सालाना और 3.2% तिमाही वृद्धि दर्ज की गई। रिटेल लोन पोर्टफोलियो 10.5% सालाना और 1.4% तिमाही बढ़ा, जो कुल लोन पोर्टफोलियो का 52.4% है। बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो 31.9% सालाना और 6.4% तिमाही वृद्धि के साथ मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है।
ग्रॉस NPA अनुपात मामूली रूप से सुधारकर Q2 के 1.97% से घटकर Q3 में 1.96% हो गया। Q3 में ग्रॉस NPA में ₹6,085 करोड़ का इजाफा हुआ, जो Q1 में ₹5,916 करोड़ और Q2 में ₹5,073 करोड़ था।
बैंक ने कहा कि हर वित्तीय वर्ष की पहली और तीसरी तिमाही में किसान क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो से जुड़े NPA में बढ़ोतरी आम है। इस तिमाही में बैंक ने ₹2,011 करोड़ के ग्रॉस NPAs को बट्टे खाते (write-off) में डाला।