facebookmetapixel
MCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसरZepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाईYearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!

One State, One RRB: क्या आपका अकाउंट भी इन ग्रामीण बैंकों में हैं? 1 मई से देशभर में शुरू होगा RRB का मर्जर

नए ढांचे का उद्देश्य RRBs की कार्यकुशलता बढ़ाना और उन्हें स्पॉन्सर करने वाले सरकारी बैंकों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को कम करना है।

Last Updated- April 08, 2025 | 7:08 AM IST
One State, One RRB

One State, One RRB: केंद्र सरकार ने सोमवार को एक गजेटेड नोटिफिकेशन जारी करते हुए कई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के विलय की घोषणा की है, जो 1 मई 2025 से प्रभावी होगी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 की धारा 23A(1) के तहत प्रदत्त अधिकारों के तहत जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संबंधित RRBs आपस में विलय होकर एक इकाई का गठन करेंगे, जो उनके सभी संपत्तियों, अधिकारों, शक्तियों, दायित्वों और कर्तव्यों की उत्तराधिकारी होगी।

RRBs की बढ़ेगी कार्यकुशलता

नए ढांचे का उद्देश्य RRBs की कार्यकुशलता बढ़ाना और उन्हें स्पॉन्सर करने वाले सरकारी बैंकों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को कम करना है। यह कदम वित्त मंत्रालय की “एक राज्य, एक आरआरबी” नीति के तहत उठाया गया है, जिसकी जानकारी सबसे पहले सितंबर 2024 में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने दी थी।

इन राज्यों में होगा RRBs का मर्जर

नोटिफिकेशन में विभिन्न राज्यों के कई बैंकों के विलय का विवरण दिया गया है, जिसका उद्देश्य बड़े और अधिक सुदृढ़ क्षेत्रीय संस्थानों का गठन करना है। आंध्र प्रदेश में चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, सप्तगिरि ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक का विलय कर आंध्र प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाई जाएगी। इसका हेडऑफिस अमरावती में होगा और इसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्पॉन्सर करेगा। बिहार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर बिहार ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा, जिसका हेडऑफिस पटना में होगा और इसे पंजाब नेशनल बैंक स्पॉन्सर करेगा।

Also read: भारत बना iPhone निर्यात का नया हब, ₹1.5 लाख करोड़ के रिकॉर्ड शिपमेंट से दुनियाभर में मचाई धूम

गुजरात में बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक और सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक का विलय कर गुजरात ग्रामीण बैंक का गठन किया जाएगा, जिसका हेडऑफिस वडोदरा में होगा और इसे बैंक ऑफ बड़ौदा स्पॉन्सर करेगा। इसी तरह, जम्मू-कश्मीर में जेएंडके ग्रामीण बैंक और एल्लाक़ाई देहाती बैंक का विलय कर जम्मू एंड कश्मीर ग्रामीण बैंक का गठन किया जाएगा, जिसका हेडऑफिस जम्मू में होगा और इसे जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड स्पॉन्सर करेगा।

कर्नाटक में कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और कर्नाटक ग्रामीण बैंक का विलय कर कर्नाटक ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा, जिसका हेडऑफिस बल्लारी में होगा और इसे केनरा बैंक स्पॉन्सर करेगा। मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का विलय कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का गठन किया जाएगा, जिसका हेडऑफिस इंदौर में होगा और इसे बैंक ऑफ इंडिया स्पॉन्सर करेगा।

महाराष्ट्र में महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक और विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक का विलय कर महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक का गठन किया जाएगा, जिसका हेडऑफिस छत्रपति संभाजीनगर में होगा और इसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्रायोजित स्पॉन्सर करेगा। ओडिशा में ओडिशा ग्राम्य बैंक और उत्कल ग्रामीण बैंक का विलय कर ओडिशा ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा, जिसका हेडऑफिस भुवनेश्वर में होगा और इसे इंडियन ओवरसीज़ बैंक स्पॉन्सर करेगा।

Also read: Tata Capital और boAt ने सेबी को सौंपी IPO फाइलिंग, टाटा समूह की दो दशक में दूसरी बड़ी पेशकश

राजस्थान में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का विलय कर राजस्थान ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा, जिसका हेडऑफिस जयपुर में होगा और इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्पॉन्सर करेगा।

उत्तर प्रदेश में बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का विलय कर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का गठन किया जाएगा, जिसका हेडऑफिस लखनऊ में होगा और इसे बैंक ऑफ बड़ौदा स्पॉन्सर करेगा।

अंततः, पश्चिम बंगाल में बंगिया ग्रामीण विकास बैंक, पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक और उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का विलय कर पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक बनाया जाएगा, जिसका हेडऑफिस कोलकाता में होगा और इसे पंजाब नेशनल बैंक स्पॉन्सर करेगा।

First Published - April 8, 2025 | 7:08 AM IST

संबंधित पोस्ट