facebookmetapixel
बाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़े

RBI की VRR नीलामी से सरकारी यील्ड में गिरावट, नकदी संकट से निपटने की तैयारी

अल्पावधि तीन साल की यील्ड 8 आधार अंक गिरकर 6.69 फीसदी रही।

Last Updated- January 16, 2025 | 10:27 PM IST
RBI MPC

बैंकों के लिए अगली सूचना तक दैनिक आधार पर परिवर्तनीय दर रीपो (वीआरआर) नीलामी आयोजित करने के भारतीय रिजर्व बैंक के आश्वासन के बाद 10 साल की सरकारी यील्ड 6 आधार अंक गिरकर 6.75 फीसदी पर बंद हुई। अल्पावधि तीन साल की यील्ड 8 आधार अंक गिरकर 6.69 फीसदी रही।

बुधवार की घोषणा के बाद आज हुई पहली वीआरआर नीलामी में रिजर्व बैंक को अधिसूचित राशि 50,000 करोड़ रुपये के स्थान पर 30,760 करोड़ रुपये की बोली हासिल हुईं। बाजार के भागीदारों के अनुसार इसमें मुख्य रूप से प्राथमिक डीलरों ने हिस्सा लिया जबकि बैंकों ने सीमित भागीदारी की। रिजर्व बैंक ने 6.51 फीसदी की औसत भारांश दर पर कोष का आवंटन किया।

एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने बताया, ‘रिजर्व बैंक ने 10 जनवरी को हुई वीआआर में 2.25 लाख करोड़ रुपये की नीलामी की थी जिसे जरूरत से ज्यादा आवेदन मिले थे।’ उन्होंने बताया, ‘इसकी वजह से बैंकों को आज जरूरत नहीं थी। लिहाजा बैंकों को 14 दिनों के बाद कोष की जरूरत होगी जब धन वापस जाएगा।’

इसके अलावा गुरुवार को 12,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की परिपक्वता के कारण बैंकों पर नकदी का दबाव कम हो गया है। इससे भी मांग कम हुई। बाजार के भागीदारों ने बताया कि जीएसटी के लिए राशि जारी किए जाने के बाद वीआरआर नीलामी में बैंकों की भागीदारी जोर पकड़ने की उम्मीद है।

एक प्राथमिक डीलर ने बताया, ‘परिपक्वता और नकदी के कारण बैंकों को कुछ राशि प्राप्त हुई। प्राथमिक डीलरों ने आज (गुरुवार को) ज्यादातर कोष उठाया। जीएसटी की राशि जारी किए जाने के बाद बैंक अधिक हिस्सा लेंगे।’
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा था कि वह अगले नोटिस तक मुंबई में वीआरआर नीलामी दैनिक आधार पर करेगा। दैनिक नीलामी का उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में मौजूदा नकदी की कमी से निपटना है। बीते कुछ दिनों में बैंकिंग प्रणाली में नकदी की कमी 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।

First Published - January 16, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट