रुपये में आई मजबूती से निर्यातकों को हो रही परेशानियों को स्वीकारते हुए सरकार ने आज कपड़ा उद्योग को भरोसा दिलाया कि वह युक्तिसंगत समस्यओं को ध्यान में रखते हुए रोजगार के और अवसर उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज भारतीय कपड़ा उद्योग महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कहा कि मुझे मालूम है कि रुपये में आई मजबूती ने हमारे निर्यातकों की कुछ मुश्किलें पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे और कपड़ा उद्योग की जायज समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। रुपये की मजबूती से निपटने के लिए कपड़ा क्षेत्र के पास उद्यमशीलता है।
