देश की सबसे बड़ी पुनर्बीमा करने वाली कंपनी जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 2015 तक विदेशी परिचालनों के रेवेन्यू को बढ़ाकर 50 फीसदी करने का लक्ष्य तय किया है।
निगम के सीएमडी योगेश लोहिया का कहना है कि इस वक्त कंपनी के कुल रेवेन्यू में विदेशी ऑपरेशनों की हिस्सेदारी 28 फीसदी है। इस काम को अंजाम देने के लिए हम विदेशों में अपनी शाखाएं बढ़ा रहे हैं,जिससे जाहिर तौर पर वहां से रेवेन्यू में इजाफा होगा।
इसके अलावा ब्राजील सहित चीन में भी ऑफिस खोलने की योजना कंपनी बना रही है। लोहिया ने आगे बताया कि हम पहले ऑफि स ब्राजील में खोलेंगे। मालूम हो कि पिछले साल निगम ने पूर्वी अफ्रीका स्थित नैरोबी की एक पुनर्बीमा करने वाली कंपनी में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा जीआईसी की कुल परिसंपत्ति पिछले साल के 6 अरब के मुकाबले 9 अरब रुपये की हो गई है।