facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

पेटीएम को पेमेंट एग्रीगेटर की मंजूरी से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा!

कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब वह 55 पूर्ण लाइसेंस प्राप्त प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

Last Updated- August 13, 2025 | 10:21 PM IST
Paytm

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने से कंपनी के लिए और ज्यादा व्यापारियों को अपने साथ जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब वह 55 पूर्ण लाइसेंस प्राप्त प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

नवंबर 2022 में कंपनी पर कारोबारियों को शामिल करने पर लगाए गए प्रतिबंधों को दो साल से भी ज्यादा समय बाद हटाया गया है। अब केवल एक ही व्यावसायिक प्रतिबंध बाकी है, वह है कंपनी की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर। पिछले दो वर्षों में, कई फिनटेक कंपनियों को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में मान्यता दी गई है और ये सभी नए व्यापारियों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई की सैद्धांतिक मंजूरी से डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की आय रिपोर्ट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश में डिजिटल भुगतान के मामले में अन्य 4-5 गुना वृद्धि की गुंजाइश बरकरार है। 

First Published - August 13, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट