facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: HDFC Bank, Infosys, Vedanta समेत कई दिग्गज कंपनियां फोकस मेंपरमाणु हथियारों पर नई डील की उम्मीद! ट्रंप बोले- ‘पुतिन का आइडिया अच्छा है’Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोली

पेटीएम को पेमेंट एग्रीगेटर की मंजूरी से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा!

कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब वह 55 पूर्ण लाइसेंस प्राप्त प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

Last Updated- August 13, 2025 | 10:21 PM IST
Paytm

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने से कंपनी के लिए और ज्यादा व्यापारियों को अपने साथ जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब वह 55 पूर्ण लाइसेंस प्राप्त प्रतिस्पर्धियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

नवंबर 2022 में कंपनी पर कारोबारियों को शामिल करने पर लगाए गए प्रतिबंधों को दो साल से भी ज्यादा समय बाद हटाया गया है। अब केवल एक ही व्यावसायिक प्रतिबंध बाकी है, वह है कंपनी की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर। पिछले दो वर्षों में, कई फिनटेक कंपनियों को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में मान्यता दी गई है और ये सभी नए व्यापारियों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई की सैद्धांतिक मंजूरी से डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की आय रिपोर्ट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश में डिजिटल भुगतान के मामले में अन्य 4-5 गुना वृद्धि की गुंजाइश बरकरार है। 

First Published - August 13, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट