facebookmetapixel
RBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंग

Paytm Share Price Today: पेटीएम में आया भूचाल, लगातार तीसरे दिन शेयर में गिरावट, निवेशकों को तगड़ा घाटा

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर और 10 प्रतिशत गिर गए।

Last Updated- February 05, 2024 | 12:20 PM IST
Paytm Share news Today- पेटीएम शेयर lower circuit
Representative Image

Paytm Share Price Today, February 5: देश की नामी फिनटेक कंपनियों में से एक वन 97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम ( One97 Communications or Paytm) के शेयर में आज यानी सोमवार को गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है।

पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर और 10 प्रतिशत गिर गए। बीएसई पर शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438.35 रुपये पर आ गए। एनएसई पर 9.99 प्रतिशत गिरकर 438.50 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी के शेयर में जारी गिरावट से इसके शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार तीन सेशन में 42 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई है। इससे उसके बाजार मूल्यांकन को 20,471.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा! UPI, पेटीएम वॉलेट, FASTag और मोबिलिटी कार्ड 1 मार्च से यूज कर सकेंगे या नहीं?

क्यों लुढ़क रहे हैं कंपनी के शेयर?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का गत बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके अलावा, कंपनी पर अब मनी लॉड्रिंग के भी आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से Paytm ईडी की रडार में आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank: RBI की सख्ती के बाद अब कर्मचारी भी सतर्क, नई नौकरियों की तलाश में जुटे

Paytm ऐप को लेकर CEO विजय शेखर शर्मा ने कही थी ये बात

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि डिजिटल भुगतान एवं सेवा ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी यह हमेशा की तरह काम करता रहेगा।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी पूर्ण अनुपालन के साथ देश की सेवा करने को प्रतिबद्ध है।

शर्मा ने कहा, ‘‘ पेटीएम इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए…आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी इसी तरह काम करता रहेगा।’’

First Published - February 5, 2024 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट