facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल

सावधि जमा के लिए कंपनियां तैयार

Last Updated- December 07, 2022 | 12:05 PM IST

सावधि जमाखाते एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं। बैंकों को देखते हुए अब कॉर्पोरेट जगत ने भी सुस्त पड़ रही सावधि जमाखाता योजनाओं को दोबारा तरोताजा करने के लिए अपनी ब्याज दरें बाजार को ध्यान में रखते हुए सुधारी हैं।


वित्तीय योजनाएं मुहैया कराने वाली कंपनी बजाज कैपिटल के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज का कहना है, ‘कंपनियां अब अधिक सक्रिय हो गई हैं, उन्होंने अपनी ब्याज दरें बढ़ाई हैं साथ ही वे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष पेशकश भी दे रही हैं।’

वित्तीय योजना वितरक अब निवेशक के जोखिम उठाने की क्षमता को कम और कई पुराने निवेशकों को निश्चित आय की योजनाओं के रूप में सावधि जमा की तरफ मुड़ते देखते हुए इन योजनाओं में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं। जिंदल स्टेनलेस के मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद पारेख का कहना है, ‘आज के तंग बाजार में कंपनियां सबसे अनुकूल लागत पर फंड उगाहने पर विचार कर रही हैं। सावधि जमा के जरिये वे कम लागत पर अधिक पैसे कमा सकती हैं।’

उदाहरण के लिए कंपनियां 12.5 प्रतिशत के लिए सावधि जमा योजनाएं ले सकती हैं, जिसमें योजना बेचने की कमिशन और तलरता की लागत (इस साल परिपक्व होने वाले सावधि जमा के एक छोटे हिस्से को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करना उनके लिए जरूरी है) शामिल है, जबकि बैंक 14 प्रतिशत ब्याज दर चार्ज करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है, ‘इसमें जीत ही जीत है। कंपनियां 1.15 प्रतिशत ब्याज लागत को बचाती हैं,जबकि जमाकर्ता अग्रिम रूप में शुल्क के तौर पर कमिशन का 0.5 से 0.75 प्रतिशत कमाते हैं।’

साथ ही कंपनियों के लिए ऋण लेना आज के बाजार को देखते हुए इक्विटी से बेहतर विकल्प है, क्योंकि वे कंपनी के लिए वह मूल्यांकन नहीं पाते जो वे चाहते हैं। सावधि जमा कंपनियों को खुला नकद प्रवाह भी देते हैं क्योंकि इसमें उन्हें बैंक ऋण की तरह कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती। विशेषज्ञों का कहना है, ‘ये एक असुरक्षित कर्ज है, जिसे अल्पावधि से लेकर मध्यम अवधि की कंपनी की पूंजी संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।’

लेकिन निवेशक वितरकों के पास सावधि जमा खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहे। कई कंपनियों जैसे कि मॉडर्न इंडस्ट्रीज, मोरेपेन लैबोरेटरीज ओर डीसीएम की ओर से किए जाने वाले पुनर्भुगतान को खो चुके निवेश अब काफी घबरा रहे हैं। एक वितरक कंपनी के साथ वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ‘बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं और निवेश उनकी तरफ अधिक झुकाव रखते हैं। उनका निजी कंपनियों में अधिक विश्वास नहीं है।’

सावधि जमा बाजार पर नजर बनाए हुए विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों का बैंकों की तरफ अधिक झुकाव इसलिए है क्योंकि अन्य सावधि जमा योजनाओं के लिए जागरुकता का स्तर अभी कम है। बजाज का कहना है, ‘11.9 प्रति मुद्रास्फीति दर के साथ अगर आप गौर से देखें तो बैंक सावधि जमा असल में नकारात्मक रिटर्न दे रहे हैं। आज बाजार में ऊंची रेटिंग वाली कई ऋण सुविधाएं हैं जो उनके मुकाबले 2 प्रतिशत वास्तव में रिटर्न दे सकती हैं।’

कॉर्पोरेट जगत स्वीकार करता है कि पहले कुछ बड़े समूह की ओर से पुनर्भुगतान में डिफॉल्ट ने नए खातों को खोलने के लिए मुश्किलें पैदा की हैं। तभी से नियम-कानून काफी कड़े किए गए हैं और डिफॉल्ट के मामले में कंपनी के वित्त निदेशक के खिलाफ वारंट भी जारी किया जा सकता है।

कंपनियों की सावधि जमा पर पेशकश

                                    12 महीनें    24 महीनें    36 महीनें
निजी कंपनियां 
एचडीएफसी*                    8.50            8.50            8.75
जिंदल स्टील ऐंड पावर  9.50           10.25          10.50
जेके इंडस्ट्रीज                  9.50           10.00          10.50
त्रिवेणी इंजीनियरिंग      9.50              9.75             9.75
जिंदल स्टेनलेस           10.00             10.50          11.00
श्रीराम पिस्टन्स          10.00             10.25         10.50 
टीवी 18                     10.00              10.50          11.00
अंसल हाउसिंग          11.00              11.00          12.00
जयप्रकाश एसोसिएट्स  11.00         11.50          12.00
सूर्या रोशनी                    11.00         11.50          12.00

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां
सरदार सरोवर नर्मदा निगम   5.50       6.50       7.50
एनटीपीसी                                  7.50       6.50       7.50
हुडको                                         8.50       8.75        8.75
केरल ट्रांस देव


फिन कॉर्पोरेशन                        10.00     10.25    12.00
*0.5 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों और शेयरधारकों के लिए अधिक,  आंकड़े प्रतिशत में।

First Published - July 21, 2008 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट