facebookmetapixel
पोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

CBDT के चेयरमैन रवि अग्रवाल का कार्यकाल एक साल बढ़ा, अब जून 2026 तक रहेंगे पद पर

चेयरमैन के तौर पर रवि अग्रवाल आयकर विभाग की नीतिगत योजनाओं की देखरेख करते हैं और भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में भूमिका निभाते हैं।

Last Updated- June 29, 2025 | 9:38 AM IST
CBDT Chairman Ravi Agrawal. (Photo: PTI)
CBDT Chairman Ravi Agrawal. (Photo: PTI)

केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब वह 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक अनुबंध के आधार पर इस पद पर बने रहेंगे। यह फैसला शनिवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने लिया।

रवि अग्रवाल भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1988 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें 1 जुलाई 2024 से CBDT चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया था और यह कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 सितंबर 2024 तक था। उस समय ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि सेवानिवृत्ति के बाद वह 30 जून 2025 तक अनुबंध के आधार पर चेयरमैन के रूप में काम करते रहेंगे।

अब इस अनुबंध को एक साल और बढ़ाकर जून 2026 तक कर दिया गया है। अग्रवाल इससे पहले CBDT में एडमिनिस्ट्रेशन सदस्य जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। जून 2024 में उन्होंने नितिन गुप्ता (IRS 1986 बैच) की जगह CBDT चेयरमैन का कार्यभार संभाला था।

चेयरमैन के तौर पर रवि अग्रवाल आयकर विभाग की नीतिगत योजनाओं की देखरेख करते हैं और भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में भूमिका निभाते हैं। उनके ज़िम्मे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति, तबादले, वित्त मंत्रालय का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय टैक्स मंचों (जैसे यूनाइटेड नेशंस, OECD) पर करना, विदेशी कर व टैक्स रिसर्च डिवीजन से जुड़े मसलों की निगरानी और जनता की शिकायतों का समाधान शामिल है। इसके अलावा वे वित्त मंत्री को सलाह देने और टैक्स प्रशासन में स्थिरता बनाए रखने का काम भी करते हैं।

First Published - June 29, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट