वित्त-बीमा

बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ी, सरकारी खर्च और स्वैप नीलामी का असर

शुद्ध नकदी 40,788 करोड़ रुपये तक पहुंची, विशेषज्ञों ने बताया मार्च तक और सुधार की उम्मीद

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- March 27, 2025 | 11:09 PM IST

बैंकिंग प्रणाली में शुद्ध नकदी बुधवार को 40,788 करोड़ रुपये हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक सरकारी खर्च और 10 अरब डॉलर की स्वैप नीलामी किए जाने का असर शुद्ध नकदी पर पड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में शुद्ध नकदी में मंगलवार को 1.57 लाख करोड़ रुपये की कमी थी। दरअसल, बैंकिंग प्रणाली में दिसंबर मध्य के बाद से शुद्ध नकदी में कमी जारी है और यह कमी जनवरी में बढ़कर 3.2 लाख करोड़ रुपये हो गई थी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता के अनुसार, ‘नीलामी के बुधवार के निपटान आंकड़ों के अनुसार सरकारी व्यय और स्वैप नीलामी के कारण नकदी की स्थिति बेहतर हुई। करीब 90,000 करोड़ रुपये की राशि स्वैप के जरिये आई।’

उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक नकदी कुछ अतिरिक्त हो जाएगी। सरकारी खर्च का कुछ असर नजर आने लगा है।

First Published : March 27, 2025 | 11:09 PM IST