facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवत

तेज रहेगी 50 साल के सरकारी बॉन्ड की मांग, खत्म हुआ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स का इंतजार

दीर्घावधि निवेशकों की ओर से लंबे समय से 50 साल के बॉन्ड की मांग की जा रही थी, ऐसे में हमें मांग में सुस्ती की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।’

Last Updated- November 02, 2023 | 10:45 PM IST
Corporate bond FPI investment India

बॉन्ड बाजार के हिस्सेदारों का कहना है कि शुक्रवार को आ रहे नए 50 साल के बॉन्ड की मांग तेज है। सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के नए 50 साल के बॉन्ड पेश करने की योजना बनाई है।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में फिक्स्ड इनकम के हेड बदरीश कुलहरि ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि दीर्घावधि निवेशको की ओर से मांग मजबूत रहेगी। दीर्घावधि निवेशकों की ओर से लंबे समय से 50 साल के बॉन्ड की मांग की जा रही थी, ऐसे में हमें मांग में सुस्ती की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।’

केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के उधारी कैलेंडर में 50 साल अवधि की नई तिथियुक्त प्रतिभूति (new dated security) पेश की थी। जीवन बीमा कंपनियां लंबे समय से इसकी मांग कर रही थीं, खासकर भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से इसकी मांग की जा रही थी।

कोटक लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट चर्चिल भट्ट ने कहा, ‘पेपर के लिए मांग अच्छी रहेगी और इसका कूपन 40 साल के बॉन्ड के आसपास हो सकता है, जो 7.50 प्रतिशत है।’ उधर सरकार के बॉन्डों और रुपये ने गुरुवार को मजबूती दर्ज की है।

डीलरों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी ब्याज दर में कोई बदलाव न करने और इसे 5.25 से 5.50 प्रतिशत के बीच रखने का फैसला किया है, जो उम्मीद के अनुरूप ही था, जिसकी वजह से मजबूती दर्ज हुई है।

First Published - November 2, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट