बैंक

YES Bank Q1 Results: बैंक का 10.3 प्रतिशत बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII भी आठ फीसदी पार

Yes Bank का standalone net profit Q1F24 में सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 22, 2023 | 2:23 PM IST

येस बैंक (YES Bank) ने शनिवार को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए उम्मीद से कम नेट मुनाफा दर्ज किया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने बैड लोन्स के लिए ज्यादा पैसा अलग रखा, जिसके कारण उच्च शुद्ध ब्याज आय (higher net interest income) का प्रभाव कम हो गया।

रॉयटर्स के हवाले से Refinitiv डेटा के अनुसार, प्राइवेट कर्जदाता का स्टैंडअलॉन शुद्ध लाभ (standalone net profit) अप्रैल-जून तिमाही (Q1F24) में सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि विश्लेषकों का मानना था कि बैंक 380 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज करेगा।

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (gross non-performing asset- NPA) अनुपात मार्च के अंत में 2.20 प्रतिशत से घटकर जून के अंत में 2 प्रतिशत हो गया, जबकि इसका शुद्ध एनपीए अनुपात (net NPA ratio) 0.80 प्रतिशत से थोड़ा बढ़कर 1 प्रतिशत हो गया।

Yes Bank की शुद्ध ब्याज आय (NII) 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2,000 करोड़ रुपये हो गई। बता दें कि NII, लोन से जुटाई गई ब्याज और जमाकर्ताओं (depositors) को भुगतान के बीच का अंतर होती है।

First Published : July 22, 2023 | 2:14 PM IST