facebookmetapixel
चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय

I-T Notice: आयकर विभाग ने फिर खोला पुराना मामला, यस बैंक को भेजा 2,209 करोड़ का टैक्स नोटिस

Yes Bank ने जानकारी दी कि इनकम टैक्स विभाग ने अप्रैल 2023 में 2019-20 का असेसमेंट ईयर दोबारा खोला था।

Last Updated- March 30, 2025 | 8:39 AM IST
Yes Bank
Representative Image

यस बैंक (Yes Bank) ने शनिवार को बताया कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ₹2,209 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए जारी किया गया है।

बैंक ने जानकारी दी कि इनकम टैक्स विभाग ने अप्रैल 2023 में 2019-20 का असेसमेंट ईयर दोबारा खोला था। यह जानकारी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में दी।

इनकम टैक्स विभाग की नेशनल फेसलेस असेसमेंट यूनिट ने 28 मार्च को फिर से असेसमेंट ऑर्डर पास किया। इसमें न तो कोई अतिरिक्त राशि जोड़ी गई और न ही कोई नई आपत्ति लगाई गई। यानी जिस आधार पर दोबारा जांच शुरू की गई थी, उसे खुद विभाग ने हटा दिया है।

इसका मतलब यह है कि पहले जो ऑर्डर सेक्शन 144 के तहत पास किया गया था, उसमें जितनी इनकम मानी गई थी, वही इनकम अब भी मानी गई है। ऐसे में बैंक पर कोई अतिरिक्त टैक्स डिमांड बनती ही नहीं है।

एक बैंक ने कहा है कि आयकर विभाग ने धारा 156 के तहत टैक्स डिमांड नोटिस और कैलकुलेशन शीट जारी की है, जिसमें कुल ₹2,209.17 करोड़ की मांग की गई है। इसमें ₹243.02 करोड़ का ब्याज भी शामिल है। बैंक के मुताबिक, यह मांग “प्रथम दृष्टया बिना किसी ठोस आधार” के लगती है।
बैंक ने भरोसा जताया है कि उसके पास इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए मजबूत आधार हैं और उसे इस आदेश से अपने वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर किसी बड़े नकारात्मक असर की उम्मीद नहीं है।

बैंक ने यह भी कहा कि वह इस दोबारा मूल्यांकन आदेश के खिलाफ कानून के तहत अपील और सुधार की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Yes Bank के शेयरों में गिरावट

इस जानकारी के सामने आने के बाद यस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंक का स्टॉक 2.38% की गिरावट के साथ ₹16.88 पर बंद हुआ। यह गिरावट निफ्टी 50 के 0.31% की गिरावट से कहीं ज़्यादा रही।

पिछले 12 महीनों में यस बैंक के शेयरों में 27.24% की गिरावट आई है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक यानी YTD आधार पर स्टॉक करीब 13.83% तक टूटा है।

First Published - March 30, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट