facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

एनबीएफसी पर बैंकों जैसी सख्ती

Last Updated- December 11, 2022 | 10:52 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए आज त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) का ढांचा पेश किया। इसके तहत अगर किसी एनबीएफसी के प्रमुख वित्तीय मानक निर्धारित सीमा से नीचे आते हैं तो उन पर सख्त बंदिशें लगाई जाएंगी। एक तरह से बड़ी एनबीएफसी को निगरानी और नियमन के लिहाज से बैंकों के अनुरूप लाया गया है।
एनबीएफसी के लिए पीसीए व्यवस्था 1 अक्टूबर, 2022 से लागू होगी और इसके लिए संबंधित एनबीएफसी की 31 मार्च, 2022 की वित्तीय स्थिति को आधार माना जाएगा। यह नियम जमा स्वीकार करने वाली सभी एनबीएफसी तथा केंद्रीय बैंक के नियमन के अनुसार मध्य, ऊपरी और शीर्ष स्तर की अन्य बड़ी एनबीएफसी पर लागू होगा।
हालांकि 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ जमा स्वीकार नहीं करने वाली एनबीएफसी, प्राथमिक डीलर, सरकारी एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियां इसके दायरे में नहीं आएंगी। इसका मतलब यह हुआ कि यह व्यवस्था गिनी-चुनी एनबीएफसी पर ही लागू होगी और तकरीबन 10,000 एनबीएफसी इसके दायरे से बाहर रहेंगी। हालांकि जरूरी लगने पर केंद्रीय बैंक किसी भी आकार की एनबीएफसी पर कार्रवाई कर सकता है।
आरबीआई का कहना है कि एनबीएफसी क्षेत्र के बढ़ते दायरे और वित्तीय तंत्र के अन्य वर्गों के बीच काफी जुड़ाव हो गया है, जिसकी वजह से एनबीएफसी के लिए पीसीए व्यवस्था लाना जरूरी हो गई थी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे एनबीएफसी के निगरानी उपायों को आगे और मजबूती मिलेगी।
आरबीआई ने कहा, ‘पीसीए का मकसद सही समय पर निगरानी करने के लिए दखल सुनिश्चित करना और  समयबद्घ तरीके से सुधारात्मक उपाय लागू करना है ताकि संबंधित एनबीएफसी की वित्तीय सेहत दुरुस्त हो सके।’ इस कदम का मकसद बाजार में प्रभावी अनुशासन कायम करना भी है।
एनबीएफसी के जोखिम की तीन सीमा तय की गई हैं, जिनके हिसाब से उन पर अलग-अलग कार्रवाई की जाएगी। जब एनबीएफसी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात नियामकीय सीमा 15 फीसदी से 300 आधार अंक नीचे आ जाए तब पीसीए लागू किया जाएगा। अगर एनबीएफसी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 12 से 15 फीसदी से ऊपर है तो पीसीए का जोखिम नहीं होगा। इसके अलावा यदि टियर-1 पूंजी न्यूनतम नियामकीय सीमा (फिलहाल 10 फीसदी) से 200 आधार अंक कम हो जाए तो पीसीए प्रभावी होगा। अगर शुद्घ गैर-निष्पादित आस्तियों का अनुपात 6 फीसदी से अधिक लेकिन 9 फीसदी के बराबर या उससे कम हो तो पहली जोखिम सीमा लागू होगी। तीसरी कार्रवाई तब की जाएगी जब पूंजी पर्याप्तता अनुपात नियामकीय सीमा से 600 आधार अंक कम हो जाए या टियर-1 पूंजी न्यूनतम सीमा से 400 आधार अंक घट जाए अथवा शुद्घ एनपीए 12 फीसदी से अधिक पहुंच जाए।

First Published - December 14, 2021 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट