महंगाई दरों में गिरावट की आशंका से शेयर बाजारों में तेजी रहने के चलते निर्यातकों द्वारा बड़े पैमाने पर डॉलर की बिक्री किए जाने से शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा अमरीकी डॉलर के मुकाबले 47.73 के स्तर पर आ गई, जिसमें पूर्व में 48.06/08 के स्तर पर बंद हुए बाजार के मुकाबले 35 पैसे की तेजी रही।
बुधवार के कारोबार के दौरान रुपया 70 पैसे की तेजी के साथ 48.06/48.08 के स्तर पर पहुंचा था, जबकि कल क्रिसमस के कारण मुद्रा बाजार बंद थे।