बैंक

यूको बैंक के खराब लोन में Q2FY25 में NCLT के जरिये सुधार, की गई 414 करोड़ रुपये की वसूली

वसूली गई राशि में 393 करोड़ रुपये 14 समाधान खातों से और 21 करोड़ रुपये दीवाला कार्यवाही के तहत 12 खातों से आये हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 20, 2024 | 6:54 PM IST

यूको बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान NCLT के जरिये 26 खातों से 414 करोड़ रुपये की वसूली की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वसूली गई राशि में 393 करोड़ रुपये 14 समाधान खातों से और 21 करोड़ रुपये दीवाला कार्यवाही के तहत 12 खातों से आये हैं।

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान समाधान खातों और दीवाला कार्यवाही के तहत खातों से 414 करोड़ रुपये की वसूली की गई। इस अवधि के दौरान समाधान प्रक्रिया के जरिये वसूली 393 करोड़ रुपये थी।”

उन्होंने कहा कि सरकार समर्थित नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) के तहत तिमाही के दौरान वसूली नगण्य रही, जिसमें केवल चार करोड़ रुपये के एक खाते का निपटान किया गया।

अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर, 2024 तक यूको बैंक के पास 238 खाते थे, जिन्हें दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) प्रक्रिया के लिए भेजा गया था। इनके तहत कुल राशि 18,163 करोड़ रुपये थी।

First Published : October 20, 2024 | 6:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)