facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

एनबीएफसी पर कसेगी आरबीआई की लगाम

Last Updated- December 07, 2022 | 3:40 AM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट यानी ग्राहकों को ज्यादा प्रभावित करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसीएस) के लिए कैपिटल एडिक्वेसी मानकों यानी पूंजी पर्याप्तता के नियमों को और कड़ा करने का प्रस्ताव दिया है।


यह प्रस्ताव उन वित्तीय संस्थाओं के लिए है जिनकी परिसंपत्तियां 100 करोड़ से अधिक है, इसके अलावा बैंक ने ऐसी एनबीएफसी के डेरिवेटिव्स एक्सपोजर और रियल एस्टेट में निवेश के बारे में सारी जानकारी दिए जाने को कहा है। केंद्रीय बैंक इन वित्तीय संस्थाओं के लिए कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो का अनुपात 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करना चाहती है।

अप्रैल 2009 से इस अनुपात को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव है। गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के डेरिवेटिव्स पर रिजर्व बैंक का यह प्रस्ताव बैंकों के लिए दिए गए प्रस्ताव से ठीक एक दिन बाद आया है। इसके तहत इन एनबीएफसी को इस साल किए गए अपने डेरिवेटिव्स कारोबार की जानकारी भी देनी है।

यही नहीं उन्हे अपनी बैलेंस शीट में डेरिवेटिव्स से होने वाले रिस्क एक्सपोजर के अलावा जोखिम प्रबंधन पॉलिसी जैसे गुणात्मक डिस्क्लोजर और नेशनल प्रिंसिपल एमाउंट, क्रेडिट एक्सपोजर व मार्केट टू मार्केट पोजिशन जैसे संख्यात्मक डिस्क्लोजर शामिल हैं। कंपनियां अपनी फॉरेक्स और ब्याज दर की जोखिम से निपटने के लिए डेरिवेटिव्स का उपयोग करती हैं।

रिजर्व बैंक के प्रस्ताव केअनुसार अहम गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं को पूंजी पर्याप्तता अनुपात एसेट और लायबिलिटी के मैच्यूरिटी पैटर्न का मार्च 2009 तक खुलासा करना होगा। इससे पहले अप्रैल में घोषित वार्षिक पॉलिसी स्टेटमेंट में इस पर पुनर्विचार का प्रस्ताव दिया गया था।

First Published - June 4, 2008 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट