facebookmetapixel
Gold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग की

दो साल तक डेरिवेटिव रिकॉर्ड रखे बैंक : आरबीआई

Last Updated- December 14, 2022 | 8:31 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप जैसे डेरिवेटिव के साथ काम करने वाले बैंकों से अपने सभी रिकॉर्ड कम से कम दो साल तक रखने को कहा है और उनसे मार्केट-मेकर जैसे उत्पाद में सौदे नहीं करने को कहा है। डेरिवेटिव्स की इस सभी मूल्य निर्धारण और समय समय पर मूल्यांकन प्रक्रिया का रिकॉर्ड रखे जाने की जरूरत होगी, और यदि इसके लिए पहले से ही मजबूत मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है तो ऐसे मॉडल को समझने और उसकी जानकारी रखने की जरूरत होगी। यदि कुछ गैर-अवलोकन योग्य है जो उसका इस्तेमाल उचित होना चाहिए और गणनाओं का दस्तावेजीकरण होना चाहिए।
 
उत्पाद के विक्रेता को उत्पाद के खरीदार के बारे में उचित छानबीन करनी होगी, और सिर्फ ऐसे उत्पाद ही बेचे जा सकेंगे जो ग्राहक लक्ष्य ओर जोखिम क्षमता के अनुरूप हों। डेरिवेटिव्स के लिए आरबीआई द्वारा जारी मसौदा दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘उत्पाद सिर्फ उन उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया जाना चाहिए जिन्हें उत्पाद के स्वरूप और जोखिम को समझने का अच्छा अनुभव हो, और जो इन जोखिम को सहन करने के लिए वित्तीय रूप से सक्षम हों।’ इसके अलावा, उपयोगकर्ता को मुहैया कराए जाने वाले उत्पाद के अनुरूप व्यवसाय, वित्तीय परिचालन, कौशल, जोखिम प्रबंधन ढांचे और आंतरिक नीतियों से जुड़ा होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि ऐसे कुछ खास डेरिवेटिव उत्पादों को नहीं बेचा जा सकेगा जिन्हें ग्राहक अच्छी तरह से नहीं समझते हैं। इस क्षेत्र के विश्लेषकों का कहना है कि यदि इन्हें बेचा जाता है तो किसी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी बिक्रेता की होगी। 
 
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा था कि वह डेरिवेटिव्स उत्पादों के लिए नए मसौदा दिशा-निर्देशों की घोषणा करेगा, जिनमें क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप भी शामिल है, जिन्हें खरीदार चूक से बचने के लिए बीमा के तौर पर खरीदता है। इसी तरह, केंद्रीय बैंक ने मनी मार्केट योजनाओं के लिए भी मसौदा दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें जमा पत्र (सीडी) और वाणिज्यिक पत्र (सीपी) शामिल हैं। अपनी नीति में आरबीआई ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को आरबीआई की दैनिक तरलता समायोजन सुविधा में भाग लेने की अनुमति दी। केंद्रीय बैंक ने स्पष्टï किया है कि सीपी और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (या कॉरपोरेट बॉन्डोंं के लिए भुगतान के संबंध में कोई ग्रेस पीरियड नहीं होगा। 

First Published - December 6, 2020 | 8:54 PM IST

संबंधित पोस्ट