पंजाब नेशनल बैंक ने बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 50 आधार अंकों की कटौती की है। कटौती के बाद यह दर 12 फीसदी रह गई है। नई दरें 1 जनवरी 2009 से प्रभावी होंगी।
बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बीपीएलआर के तहत आने वाले सभी प्रकार के लोन और अग्रिम पर यह कटौती लागू होगी। बैंक ने कहा है कि एक से तीन साल तक के जमा दरों में भी 1 फीसदी की कटौती कर दी गई है। अब इन अवधि के लिए जमा दर 8.5 फीसदी हो गई है।
