facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

RBI की मौद्रिक नीति समिति में बदलाव की तैयारी, इंद्रनील भट्टाचार्य बन सकते हैं नए सदस्य

RBI की मौद्रिक नीति समिति में कुल छह सदस्य होते हैं, जिनमें तीन RBI के प्रतिनिधि होते हैं और तीन सदस्य केंद्र सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं।

Last Updated- August 13, 2025 | 5:35 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में जल्द ही एक नया चेहरा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान आंतरिक सदस्य राजीव रंजन अक्टूबर में होने वाली अगली नीति बैठक से पहले सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिसके बाद उनकी जगह इंद्रनील भट्टाचार्य को नामित किए जाने की संभावना है।

NDTV Profit की रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रनील भट्टाचार्य को मौद्रिक नीति विभाग (Monetary Policy Department) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले उन्हें केंद्रीय निदेशक मंडल (Central Board) द्वारा आधिकारिक रूप से नामित किया जाना आवश्यक होगा।

इंद्रनील भट्टाचार्य एक अनुभवी केंद्रीय बैंकर हैं जिनके पास 28 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर का दो-तिहाई से अधिक हिस्सा मौद्रिक नीति पर काम करते हुए बिताया है।

वर्ष 2009 से 2014 के बीच वह कतर सेंट्रल बैंक में आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत रहे। उनके पास जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री है।

उनके शोध क्षेत्र में मुख्यतः मौद्रिक अर्थशास्त्र, मौद्रिक नीति और वित्तीय बाजारों का विश्लेषण शामिल है, जिसमें बाजार संरचना (market microstructure) पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने इन विषयों पर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र भी प्रकाशित किए हैं।

राजीव रंजन, जो मई 2022 से MPC में RBI के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहे थे, अब RBI के आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (Department of Economic and Policy Research) का नेतृत्व करेंगे।

RBI की मौद्रिक नीति समिति में कुल छह सदस्य होते हैं, जिनमें तीन RBI के प्रतिनिधि होते हैं और तीन सदस्य केंद्र सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं।

RBI के वर्तमान प्रतिनिधि हैं:

  • शक्तिकांत दास – गवर्नर
  • पूनम गुप्ता – डिप्टी गवर्नर (मौद्रिक नीति प्रभारी)
  • राजीव रंजन (सेवानिवृत्त होने वाले हैं)

केंद्र सरकार द्वारा नामित बाहरी सदस्य हैं:

  • सौगाता भट्टाचार्य – अर्थशास्त्री 
  • राम सिंह – निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
  • नागेश कुमार – निदेशक एवं CEO, इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट

मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होने वाली है। ऐसे में नए सदस्य की नियुक्ति और उनकी भागीदारी इस बैठक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

First Published - August 13, 2025 | 5:35 PM IST

संबंधित पोस्ट