facebookmetapixel
GST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसान

PNB Q1 Results: 307 फीसदी बढ़ा पंजाब नैशनल बैंक का मुनाफा, कम हो गया NPA

जून तिमाही में PNB की कुल आय 34.2 फीसदी बढ़कर 28,579.27 करोड़ रुपये हो गई

Last Updated- July 26, 2023 | 2:15 PM IST
PNB Share Price

पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank) ने बुधवार को जून 2023 को समाप्त तिमाही (Q1FY24) में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉपिट में 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,255.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 308.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

इस तिमाही में मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही) के 1,158.61 करोड़ रुपये के मुकाबले नेट प्रॉफिट में 8.3 फीसदी का इजाफा हुआ।

घट गया NPA

जून तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (gross non-performing assets -GNPA) घटकर 7.73 प्रतिशत रह गई, जो पिछली तिमाही में 8.74 प्रतिशत थी। पिछले साल की जून तिमाही में GNPA 11.27 फीसदी था।

जून तिमाही में PNB का शुद्ध एनपीए (net NPA) भी घटकर 1.98 फीसदी रह गया, जो पिछली तिमाही में 2.72 फीसदी था। पिछले साल जून तिमाही में net NPA 4.28 फीसदी था।

टोटल इनकम में हुई भारी बढ़ोतरी

जून तिमाही में बैंक की कुल आय (total income) 34.2 फीसदी बढ़कर 28,579.27 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 21,294.03 करोड़ रुपये थी।

पिछले महीने, बैंक ने कहा था कि उसने बिजनेस ग्रोथ को फंड देने के लिए Basel III compliant Tier-II से 3,090 करोड़ रुपये जुटाए हैं। PNB ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इन बांडों पर प्रति वर्ष 7.74 प्रतिशत का कूपन रेट होगा।

इससे पहले, उसने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी भूटान सहायक कंपनी ड्रुक पीएनबी बैंक लिमिटेड (Druk PNB Bank Ltd ) में 72.82 करोड़ रुपये लगाने की भी घोषणा की थी। PNB ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘ड्रक पीएनबी बैंक लिमिटेड (DPNBL) के इश्यू में भागीदारी के माध्यम से राइट्स इश्यू में निवेश 7 जुलाई, 2023 को किया गया है।’ राइट्स इश्यू के बाद, PNB के पास अब तक सहायक कंपनी का 51 प्रतिशत हिस्सा बरकरार है।

बुधवार दोपहर 1:45 बजे, PNB BSE पर 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 61.72 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - July 26, 2023 | 2:15 PM IST

संबंधित पोस्ट