facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जमा व भुगतान सेवा पर RBI ने लगाई रोक

Paytm Paments Bank को 29 फरवरी के बाद ग्राहकों के खातों, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में किसी तरह के जमा या भुगतान की अनुमति नहीं होगी।

Last Updated- January 31, 2024 | 11:17 PM IST
paytm

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से किसी भी तरह का जमा स्वीकार करने और लेनदेन पर रोक लगा दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा लगातार नियमों का अनुपालन में चूक करने और पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंता को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने आज यह निर्णय किया।

मार्च 2022 में बैंकिंग नियामक ने पेटीएम पेमेंट्स को नए ग्राहक जोड़ने से मना कर दिया था। उस समय पेटीएम की प्रवर्तक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को सूचना तकनीकी प्रणाली की जांच के लिए बाहरी ऑडिटर नियुक्त करने के लिए कहा गया था।

आरबीआई ने नए आदेश में कहा है, ‘समग्र प्रणाली की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों के अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट से पता चला है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार नियमों का अनुपालन करने में विफल रहा है और पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंता का भी पता चला है, जिसे देखते हुए पर्यवेक्षण कार्रवाई की गई है।’

आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद ग्राहकों के खातों, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में किसी तरह के जमा या भुगतान की अनुमति नहीं होगी। हालांकि ब्याज, कैशबैक या रिफंड बिना किसी रोक के किसी भी समय जमा किया जा सकता है।

इसके साथ ही आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को धन अंतरण, आधार से जुड़ी भुगतान प्रणाली, त्वरित भुगतान सेवा, भारत बिल पेमेंट तथा यूपीआई सुविधा जैसी अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने पर भी रोक लगा दी है। हालांकि ग्राहक अपने खातों में जमा पूरी रा​शि निकाल सकते हैं या उसका उपयोग कर सकते हैं।

First Published - January 31, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट