भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुमंत कठपालिया को सिर्फ एक साल का सेवा विस्तार दिया है। हालांकि, बैंक बोर्ड ने तीन साल की पुनर्नियुक्ति का अनुरोध किया था। यह लगातार दूसरी बार है जब रिजर्व बैंक ने यह कठपालिया के लिए तीन वर्ष का कार्यकाल स्वीकृत करने के बजाय छोटे कार्यकाल को मंजूरी दी है।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कहा, ‘रिजर्व बैंक ने 6 मार्च, 2025 के अपने पत्र माध्यम से सुमंत कठपालिया को बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी के तौर पर 24 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2026 तक यानी एक वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए पुनर्नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है।’
पिछले साल सितंबर में बैंक बोर्ड ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी के लिए 24 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2028 तक यानी तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति का अनुरोध किया था।