बैंक

IndusInd Bank के CEO को एक साल का सेवा विस्तार

यह लगातार दूसरी बार है जब रिजर्व बैंक ने यह कठपालिया के लिए तीन वर्ष का कार्यकाल स्वीकृत करने के बजाय छोटे कार्यकाल को मंजूरी दी है।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- March 07, 2025 | 10:07 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुमंत कठपालिया को सिर्फ एक साल का सेवा विस्तार दिया है। हालांकि, बैंक बोर्ड ने तीन साल की पुनर्नियुक्ति का अनुरोध किया था। यह लगातार दूसरी बार है जब रिजर्व बैंक ने यह कठपालिया के लिए तीन वर्ष का कार्यकाल स्वीकृत करने के बजाय छोटे कार्यकाल को मंजूरी दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कहा, ‘रिजर्व बैंक ने 6 मार्च, 2025 के अपने पत्र माध्यम से सुमंत कठपालिया को बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी के तौर पर 24 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2026 तक यानी एक वर्ष की अतिरिक्त अवधि के लिए पुनर्नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है।’

पिछले साल सितंबर में बैंक बोर्ड ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी के लिए 24 मार्च, 2025 से 23 मार्च, 2028 तक यानी तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति का अनुरोध किया था।

First Published : March 7, 2025 | 10:05 PM IST