जापान की नोमुरा होल्डिंग दूसरे अन्य बैंकों द्वारा लीमन ब्रदर्स के एशियाई परिचालन सस्ते में खरीदने की आशाओं को चकनाचूर करते हुए उसे खरीदने के करीब पहुंच गई।
हालांकि इससे जुडे सूत्र ने सौदे की कीमत या सौदे में किन एशियाई परिचालनों को बाहर रखा गया है, इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं दी। लीमन ब्रदर्स ने पिछले हफ्ते अमेरिकी दिवालिया कानून के चैप्टर 11 के तहत दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया था।
इसके बाद बिट्रिश बैंक बार्कलेज ने लीमन के अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंकिंग कारोबार को खरीद लिया था और उसने यह भी संकेत दिया था कि वह कुछ दूसरी ईकाईयों की खरीदारी भी कर सकती है।
इसके सोमवार तक लीमन के करीब 3,000 कर्मचारियों पर छाए संकट के बादल अभी छट नहीं पाए हैं। एक स्रोत ने बताया कि स्टैंडर्ड चार्टड भी लीमन की एशियाई परिसंपत्तियों को खरीदने की इच्छुक थी जबकि बार्कलेज की रुचि लीमन की यूरोपीय इक्विटी और इक्विटी कैपिटल मार्केट कारोबार में थी।
लीमन का जनवरी से जून के बीच एशिया-प्रशांत से प्राप्त होने वाला कुल राजस्व 1.4 अरब डॉलर रहा था जो निवेश बैंक द्वारा 2006 में कुल कमाए गए राजस्व के बराबर और बैंक के कुल राजस्व का करीब 20 फीसदी था।
स्रोत ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि नोमुरा के कार्यकारियों ने लीमन के स्टॉक ब्रोक्रिंग और इनवेस्टमेंट बैंकिंग कारोबार को खरीदने केलिए सप्ताहांत के दौरान हांगकांग में प्रस्ताव दिया।
स्रोत ने कहा कि नोमुरा द्वारा लीमन के एशियाई कारोबार को खरीदने के लिए दिया गया प्रस्ताव सबसे प्रतियोगी था जिससे कंपनी को मुख्य खरीदारों में अपना स्थान बनाने में मदद मिली।
मिजी ड्रेस्डनर एसेट मैनेजमेंट के वरिष्ठ वित्त्तीय विश्लेषक वाटारु कासातनी का कहना है कि नोमुरा अपने निवेश बैंकिंग कारोबार का पूरी दुनिया में विस्तार करना चाहती है।
नोमुरा के लिए कारोबार का वैश्विक हब न्यूयार्क की जगह लंदन है इसलिए नोमुरा द्वारा लीमन के यूरोपीय परिचालन के लिए बोली लगाना उचित है। उन्होंने यह भी कहा कि नोमुरा द्वारा एशिया में पहले से ही कारोबार करने के चलते नोमुरा के लिए एशियाई परिचालन की खरीदारी भी उपयुक्त है।
एशियाई राजस्व
लीमन के एशिया में स्थित 10 कार्यालयों में करीब 3,000 कर्मचारी है जिसमें से 1,300 कर्मचारी टोक्यो में और 800 कर्मचारी हांगकांग में हैं।
टोकियो का कार्यालय में एक बड़ा फिक्स्ड इनकम समूह है जबकि हांगकांग के कार्यालय में मुख्यत: विलय एवं अधिग्रहण, इक्विटी कैपिटल और डेट कैपिटल बैंकर हैं।
सिंगापुर के 250 कर्मचारी मुख्यत: कमोडिटी और कारोबारों में गौर करते थे। जापान को छोड़कर एशिया में लीमन ब्रदर्स का स्थान विलय एवं अधिग्रहण में मॉर्गन स्टेनली के बाद दूसरा था।