facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

NBFC कर रहे नियमों का उल्लंघन, RBI ने कहा- P2P लेंडिंग को बढ़ावा देने की नहीं परमिशन

नए प्रावधानों के तहत एनबीएफसी- पी2पी वास्तव में इन इकाइयों को संचालित करने वाले दिशानिर्देशों में बताए गए तरीके के अलावा किसी दूसरे तरीके से फंड नहीं लगा सकते हैं।

Last Updated- August 16, 2024 | 11:21 PM IST
nbfc, RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि ऋण देने वाले कुछ एनबीएफसी –पीयर-टू-पीयर (पी2पी) लेंडिंग प्लेटफॉर्म नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ ऐसी गतिविधियों में लिप्त थे जिसकी अनुमति नहीं थी जैसे कि निवेश योजनाओं, नकदी की पेशकश करने के विकल्पों के तौर पर पी2पी लेंडिंग को बढ़ावा देना।

इसके अलावा ये महज एक प्लेटफॉर्म की भूमिका में न होकर जमा लेने और ऋण देने के तौर पर अपनी सक्रियता बढ़ाते हैं जिसको लेकर आरबीआई को एतराज है। इन उल्लंघनों को देखते हुए नियामक ने इस मुद्दे से जुड़े कुछ दिशानिर्देशों का संशोधन किया है। नियामक ने कहा, ‘ऐसे उल्लंघनों से भारतीय रिजर्व बैंक द्विपक्षीय तरीके से निपटती रही है।’

आरबीआई के मुताबिक एनबीएफसी-पी2पी लेंडिंग मंच को एक ऐसे बिचौलिए के तौर पर अपनी भूमिका निभानी होती है जो पीयर-टू-पीयर लेंडिंग में शामिल प्रतिभागियों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस मुहैया कराते हैं। नतीजतन आरबीआई ने कुछ दिशानिर्देशों में संशोधन किए हैं और इन इकाइयों को संचालित करने के लिए मुख्य दिशानिर्देश में नए प्रावधआन जोड़े हैं ताकि इस क्षेत्र में सही दिशा में पर्याप्त तरीके से अमल किया जाए। संशोधित प्रावधान तीन महीने में प्रभावी होगा।

आरबीआई ने यह स्पष्टीकरण दिया है कि एनबीएफसी-पी2बी कोई क्रेडिट वृद्धि या क्रेडिट गारंटी नहीं दे सकती हैं और साथ ही यह भी कहा कि इस मंच पर ऋणदाताओं द्वारा कर्जदारों को दिए गए मूलधन या ब्याज या दोनों के नुकसान का वहन ऋणदाताओं द्वारा करना होगा और साथ ही उन्हें पर्याप्त खुलासा भी करना होगा।

इसमें यह भी कहा गया कि ऋण से जुड़ी बीमा योजनाओं को छोड़कर, एनबीएफसी-पी2पी को कोई बीमा योजना नहीं बेचनी चाहिए। हालांकि उन्हें क्रेडिट गारंटी आदि से जुड़ी कोई बीमा योजना बेचने की सख्त मनाही है। इसके अलावा नियामक ने कहा कि उपयोगकर्ताओं के निजी समूह में प्रतिभागियों का मिलान करने या संभावित कर्जदारों की पहचान आदि करने से मना किया है।

नए प्रावधानों के तहत एनबीएफसी- पी2पी वास्तव में इन इकाइयों को संचालित करने वाले दिशानिर्देशों में बताए गए तरीके के अलावा किसी दूसरे तरीके से फंड नहीं लगा सकते हैं।

First Published - August 16, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट