facebookmetapixel
Sun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नए ULIP प्लान में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमीFTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरी

हाउसिंग कंपनियों पर निगरानी

Last Updated- December 08, 2022 | 10:43 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले दिनों उठाए गए कई कदमों के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियो(एचएफसी) के नियामक राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) ने भी एक मासिक रिपोर्ट के फार्मैट के जरिए इन कंपनियों पर निगरानी बढ़ा दी है।


इस नए पैटर्न में अब इन आवास वित्त कंपनियों को उधारी के पैटर्न, संपत्ति और लेनदारी का अनुपात और पैसा कहां से आ रहा है, जैसा बातों की जानकारी विस्तार से मासिक रिपोर्ट में एनएचबी को देनी होगी।

इस मासिक रिपोर्ट में हर उधारी के इंस्ट्रूमेंट्स की औसत लागत के साथ ही हर इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग के बारे में भी बताना पड़ेगा। एनएचबी के एक कार्यकारी के अनुसार इस फार्मेट में कई नए बातें शामिल की गई हैं जिनसे एनएचबी को सही अर्थों में नियंत्रण मिलेगा।

इससे इस क्षेत्र की अधिक जानकारियां उसके पास होंगी। इससे पहले ये जानकारियां साल में एक ही बार देनी पड़ती थी। ये कदम काफी अहम इसलिए हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा हाउसिंग क्षेत्र में किए गए सुधार के बाद ये उठाए गए हैं।

इन कदमों में बाहरी कॉमर्शियल उधारी (ईसीबी) विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) आदि के नियमों से जुड़ी बातें शामिल हैं। इन सुधारों से इस क्षेत्र के लिए पैसा जुटाना आसान हुआ है।

अब एनएचबी अपने नए फार्मेट के तहत इसकी निगरानी करेगा कि इन स्रोतों से फंड की उगाही किस तरह की जा रही है। एक कार्यकारी ने बताया कि बदली नियामक शर्तों के माध्यम से एनएचबी को यह पता चल सकेगा कि बदले हालात का एचएफसी के फाइनेंस में क्या असर पड़ा है।

इसके साथ ही उसका इन हाउसिंग कंपनियों के फाइनेंस में दखल पहले से अधिक बढ़ जाएगा। एक अन्य स्रोत के अनुसार एनएचबी मासिक रिपोर्ट इसलिए भी मंगवा रहा है ताकि वह इन हाउसिंग कंपनियों द्वारा फंड स्रोतों के उपयोग का दायरा सीमित कर सके।

उन्होंने बताया कि कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां फंड की लागत अधिक होने की शिकायत कर रही हैं, साथ ही वे सस्ता रीफाइनेंस चाहती हैं। वैश्विक बाजार में आए संकट के बाद हाउसिंग जैसे संवदेनशील क्षेत्र में निगरानी को और सख्त किया गया है ।

नए प्रारूप के तहत हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को अपने नियामक को बताना होगा कि वास्तविक रुप से उन्होंने कितना कर्ज मंजूर किया, कितना बांटा और कितना कर्ज किस पर बाकी है।

First Published - December 22, 2008 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट