facebookmetapixel
Decoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटका

Money laundering: YES Bank के फाउंडर को राहत नहीं, SC ने खारिज की राणा कपूर की जमानत अर्जी

SC ने यह भी सवाल किया कि ED 3,642 करोड़ रुपये के येस बैंक घोटाले की जांच में इतना समय क्यों ले रहा है

Last Updated- March 11, 2024 | 10:59 AM IST
Yes Bank Founder MD Rana Kapoor

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में येस बैंक (YES Bank) के फाउंडर राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी और कहा कि इस मामले ने ‘पूरे बैंकिंग सिस्टम को हिलाकर रख दिया है’।

कोर्ट ने यह भी सवाल किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) 3,642 करोड़ रुपये के येस बैंक घोटाले की जांच में इतना समय क्यों ले रहा है।

जज संजीव खन्ना ने कहा, ‘इस मामले ने भारतीय बैंकिंग सिस्टम को हिलाकर रख दिया। येस बैंक मुश्किल में पड़ गया और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को निवेशकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “आपको ऐसे मामलों को प्राथमिकता पर लेना होगा जहां भारी हिस्सेदारी हो और बड़ी संख्या में लोग शामिल हों। अगर ED की जांच में इतना समय लग रहा है तो कुछ गलत है।”

इसके जवाब में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ने कहा, ‘सैकड़ों कंपनियां हैं इसलिए जांच में लंबा समय लग रहा है क्योंकि हम विदेशों से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’

क्या था राणा कपूर का पक्ष ?

इस बीच, राणा कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा, ‘बैंक को मुश्किल में डाल दिया गया था, लेकिन किसी व्यक्ति को अनिश्चित समय तक सलाखों के पीछे रखने का कोई कारण नहीं है। वह 8 मार्च, 2020 से सलाखों के पीछे है। उन्हें कैद में रखा गया है। तीन साल से ज्यादा समय से और न्यूनतम संभव सजा से अधिक सजा वह भुगत चुके हैं।’

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘एक बार उन्हें जमानत मिल गई तो मुकदमा कभी खत्म नहीं होगा।’ इसपर ASG ने तब अदालत को बताया कि यह एक जटिल जांच है।’

जब अदालत ने कहा कि उसे मामले में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है, तो अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह कभी न खत्म होने वाली जांच है और इसका PMLA कोर्ट पर बहुत ज्यादा बोझ है।

सिंघवी ने आगे कहा कि सार्वजनिक धन (public funds) की कोई नुकसान नहीं हुआ और राणा कपूर ने 2019 में कार्यालय छोड़ दिया।

Yes Bank के फाउंडर क्यों हैं जेल में बंद ?

DHFL मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपूर मार्च 2020 से जेल में बंद हैं।

मामला बैंक के अधिकारियों द्वारा खुदरा निवेशकों को बैंक के AT1 (Additional Tier-1) बॉन्ड की गलत बिक्री से संबंधित है। यह आरोप लगाया गया था कि बैंक और कुछ अधिकारियों ने निवेशकों को सेकेंडरी बाजार में AT1 बाॉन्ड बेचते समय शामिल जोखिम के बारे में सूचित नहीं किया था। AT1 बाॉन्ड की बिक्री 2016 में शुरू हुई और 2019 तक जारी रही।

First Published - August 4, 2023 | 1:26 PM IST

संबंधित पोस्ट