मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस ने कोच्चि में अपना कार्यालय खोलने के साथ ही केरल में छह और कार्यालय खोलने की योजना बनाई है। मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक (वितरण) राजेश सूद ने संवाददाताओं को बताया कि अगले कुछ दिनों में केरल में छह और कार्यालय खोले जाएंगे।
केरल में कंपनी की क्षमताओं के बारे में सूद ने बताया कि कैलेंडर वर्ष 2007 में उसने राज्य में 12 000 पालिसियों की बिक्री की थी। कोच्चि कार्यालय के बाद उसके देश के 155 शहरों में 233 कार्यालय हो गए हैं। मैक्स न्यूयार्क लाइफ का नाम 100 फार्च्यून कंपनियों की सूची में शामिल है।
