facebookmetapixel
Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!

Yes Bank में होलसेल बैंकिंग के कंट्री हेड बने मनीष जैन, चढ़े शेयर

बुधवार को एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, रवि थोटा ने पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए 2 अगस्त, 2023 को अपना इस्तीफा दे दिया था

Last Updated- September 27, 2023 | 2:27 PM IST

येस बैंक (Yes Bank) ने 27 सितंबर, 2023 से मनीष जैन को देश में प्रमुख होलसेल बैंकिंग का हेड नियुक्त करने का ऐलान किया है। जैन रवि थोटा की जगह कार्यभार संभालेंगे।

बुधवार को एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, थोटा ने पर्सनल और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए 2 अगस्त, 2023 को अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने दो साल तक कर्जदाता यानी बैंक की सेवा की और 26 सितंबर, 2023 तक काम करना जारी रखा।

रवि थोटा ने क्या कहा इस्तीफे में?

थोटा के इस्तीफे में कहा गया है, ‘यह पीरियड अच्छा समय रहा है और इस अवधि में बैंक ने जो मजबूत प्रगति की है उसे देखना संतोषजनक है। होलसेल बैंक की इन टीमों ने बेहतर पोर्टफोलियो मिक्स, क्रेडिट क्वालिटी, नए क्लाइंट जोड़ने, हाई RoA और बेहतर पीपीओपी/एवरेड एसेट (PPOP/avg assets) के साथ बैंक की ओवरऑल प्रॉफिटेबिलिटी और नए बिजनेस ग्रोथ में पॉजिटिव योगदान दिया है।

मनीष जैन के की है IIT, IIM से पढ़ाई

जैन ने IIM बेंगलूरु से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है और IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B. Tech किया है। मनीष जैन के पास लगभग 30 वर्षों का वर्क एक्सपीरिएंस है।

क्या होगी येस बैंक में जैन की जिम्मेदारी?

होलसेल बैंकिंग के रूप में जैन कंट्री हेड की भूमिका निभाएंगे। इस दौरान वे बैंक में बड़े कॉरपोरेट्स, इमर्जिंग लोकल कॉरपोरेट्स, ट्रॉन्जैक्शन बैंकिंग ग्रुप और इंस्टीट्यूशनल ऐंड गवर्नमेंट बैंकिंग और बिजनेस इकनॉमिक्स बैंकिंग को शामिल करते हुए होलसेल बैंकिंग बिजनेस का लीड करेंगे।

बुधवार को दोपहर 2:12 बजे, येस बैंक का शेयर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.86 प्रतिशत बढ़कर 17.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - September 27, 2023 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट