भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक व सीईओ के तौर पर दीपक गुप्ता की नियुक्ति दो महीने के लिए मंजूर कर लिया है। नियुक्ति 2 सितंबर से मानी जाएगी।
कोटक महिंद्रा बैंक ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 सितंबर, 2023 के पत्र में दीपक गुप्ता को बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक व सीईओ की नियुक्ति को दो महीने के लिए मंजूर किया है, जो 2 सितंबर 2023 से प्रभावी हुआ।
2 सितंबर को बैंक ने कहा था कि मौजूदा कार्यकाल से चार महीने पहले उदय कोटक के पद से हटने के बाद गुप्ता को अंतरिम एमडी व सीईओ नियुक्त किया गया है।
बैंक के ने कहा था, संयुक्त प्रबंध निदेशक गुप्ता अंतरिम व्यवस्था के तहत प्रबंध निदेशक व सीईओ का कामकाज 31 दिसंबर, 2023 तक संभालेंगे। साथ ही यह भी कहा था कि गुप्ता की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक के सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर करेगी।
कोटक इस बैंक के संस्थापक व प्रवर्तक हैं और 1 अगस्त 2002 से कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (विगत में कोटक महिंद्रा फाइनैंस लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक व सीईओ रहे हैं।
(डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की खासी हिस्सेदारी है)