facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

जेके बैंक ने उधारी दरें बढ़ाई, दूसरे भी इसी राह पर

Last Updated- December 07, 2022 | 5:40 AM IST

जम्मू और कश्मीर बैंक भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में चौथाई प्रतिशत की वृध्दि करने के बाद  ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाला पहला बैंक बन गया है।


देश के अन्य बैंकों के भी जल्दी ही इसी तरह के निर्णय लेने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर बैंक ने  आज अपनी सभी प्रमुख उधारी  दरों को 100 बेसिस प्वांइट (एक प्रतिशत) बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें गुरुवार से प्रभावी हो गई हैं।

ज्ञातव्य है कि बुधवार को आरबीआई ने मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट दर को 25 बेसिस पाइंट यानी चौथाई प्रतिशत बढ़ा दिया था। उधर, देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई भी अपनी ब्याज दरों को लेकर कोई निर्णय ले सकता है। बैंक के चेयरमैन ओपी भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंकों की परिसंपत्ति देनदारी समिति (आल्को) की बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है।

इस बैठक में प्राइम लेंडिंग रेट(पीएलआर) या फिर होम लोन जैसे अन्य विकल्पों की दर बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। भट्ट ने कहा कि उन्होंने कहा कि ब्याज दरों को थोड़ा तर्क संगत बनाया जा सकता है या फिर पीएलआर की दरों में इजाफा किया जाएगा। हालांकि के्रडिट ग्रोथ की दर बीते साल के तुलना में बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा था कि बैंकों ने प्रॉडक्ट मिक्स में बदलाव और ट्रांजेक्शन कॉस्ट घटाकर अपने मार्जिन पर बने दबाव की स्थिति का सामना किया था।

हालांकि भट्ट ने किसी क्षेत्र विशेष का नाम लेने से इंकार कर दिया था जिसकी उधार दरों में इजाफा किए जाने की संभावना है। उनके अनुसार इस पर निर्णय लोन की मांग के आधार पर लिया जाएगा। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन (एचडीएफसी) ने संकेत दिए हैं कि होम लोन की दरों में इजाफा संभव है। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने बताया कि वे इस माह के अंत तक अपनी उधार दरों की समीक्षा करेंगे।

First Published - June 13, 2008 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट