facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

J&K बैंक को 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का GST नोटिस

इस खबर के आने से बुधवार को शेयर बाजार में ऋणदाता का शेयर 1.81 फीसदी लुढ़कर 101.44 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- February 05, 2025 | 11:06 PM IST
J&K Bank

जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (जेऐंडके बैंक) ने सोमवार को बताया है कि उसे 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नोटिस मिला है। जम्मू के सेंट्रल जीएसटी कमिशनरेट के संयुक्त आयुक्त ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिये बैंक से 8,130.66 करोड़ रुपये के जीएसटी की मांग की गई है और इतनी ही राशि का जुर्माना लगाया गया है।

बैंक ने कहा है कि उसने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की है क्योंकि उसका मानना ​​है कि उसके पास मेरिट के आधार पर एक मजबूत मामला है और जानकारों का कहना है कि मांग कानूनी औचित्य के बिना है, उचित अदालत द्वारा इसे खारिज कर दिया जाएगा। बैंक ने कहा है, ‘हमारा मानना है कि इस मांग का हमारे वित्त, परिचालन और अन्य गतिविधियों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।’

बैंक ने कहा कि यह नोटिस कॉरपोरेट मुख्यालयों और शाखाओं के बीच ट्रांसफर प्राइसिंग मैकेनिज्म (टीपीएम) के तहत प्राप्त होने वाले ब्याज पर जीएसटी लगाए जाने से संबंधित है, जो जुलाई 2017 से मार्च 2020 की अवधि के लिए वित्तीय सेवाओं के रूप में माने जाने वाले फंड के साझा पूल से प्राप्त होता है। टीपीएम वृद्धिशील ऋण, निवेश अथवा जमा के मूल्य निर्धारण और बैंक की विभिन्न ऋण एवं ऋण लेने वाली इकाइयों के लाभ योगदान को तय करने के लिए एक आंतरिक आवंटन और पैमाना होता है।बैंक के मुताबिक, चूंकि वह अपने कॉरपोरेट मुख्यालय और सभी शाखाओं के साथ एक ही कानूनी इकाई है, इसलिए यह कानूनी रूप से अपने संपूर्ण इकाई के लिए लागू नियामक कानूनों के प्रावधानों के तहत तैयार किए गए अपने वित्तीय विवरणों को प्रतिबिंबित करने के लिए बाध्य है।

इस खबर के आने से बुधवार को शेयर बाजार में ऋणदाता का शेयर 1.81 फीसदी लुढ़कर 101.44 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - February 5, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट