facebookmetapixel
Silver price forecast: आसमान छुएंगे चांदी के दाम! मोतीलाल का दावा- FY27 तक पहुंचेगी ₹2.45 लाखICICI Lombard share: Q2 नतीजों के बाद 8% उछला शेयर; ब्रोकरेज ने अपग्रेड कर ‘BUY’ की रेटिंग; ₹2300 का दिया टारगेटताबड़तोड़ तेजी! Q2 रिजल्ट से पहले Tata Communications के शेयर रिकॉर्ड हाई को छूने के करीबदिवाली से पहले SC का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे जलाने को मिली मंजूरीDIIs ने 2025 में किया रिकॉर्ड निवेश, भारतीय बाजार में अब तक झोंके ₹6 लाख करोड़ से ज्यादातरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारीTech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेटIPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीखUS Green Card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाना होगा मुश्किल या आसान? ट्रंप सरकार जल्द ला सकती है नए नियम

भारतीय उद्योग जगत से चार लाख करोड़ रुपये के कर्ज की मांग, 2024 में ब्याज दरों में कटौती की संभावना नहीं: SBI चेयरमैन

SBI चेयरमैन ने कहा कि आम चुनाव के कारण पहली तिमाही में आई सुस्ती के बाद सरकारी व्यय में फिर से वृद्धि हुई है।

Last Updated- September 24, 2024 | 6:46 PM IST
SBI aims to become the first financial institution to earn Rs 1 lakh crore profit SBI का एक लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने वाला पहला वित्तीय संस्थान बनने का लक्ष्य

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन चल्‍ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने कहा है कि बैंक को भारतीय उद्योग जगत से चार लाख करोड़ रुपये के कर्ज की मांग मिल चुकी है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में निजी क्षेत्र द्वारा पूंजीगत खर्च (capex) में तेजी आने की उम्मीद भी जताई।

शेट्टी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हम निजी पूंजीगत व्यय में अच्छी रुचि देख रहे हैं। बुनियादी ढांचे के लिए वित्तपोषण… मुख्य रूप से सड़कों, नवीकरणीय ऊर्जा और कुछ रिफाइनरियों से आ रहा है।’’

सार्वजनिक व्यय की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय लक्ष्य को 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर रिकॉर्ड 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया था। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.4 प्रतिशत है।

शेट्टी ने कहा कि कुछ कंपनियों ने पुरानी परियोजनाओं (ब्राउनफील्ड) का विस्तार शुरू किया है, जिसके लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण उनके अपने नकदी स्रोतों से किया गया है।

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘अब हम देखते हैं कि कुछ कंपनियां पुरानी परियोजनाओं के विस्तार के लिए भी सावधि ऋण ले रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास मांग (पाइपलाइन) है, स्वीकृत लेकिन वितरित नहीं किए गए कर्ज के संदर्भ में तथा प्रस्तावों की मांग है जो प्रक्रियाधीन हैं। यह करीब चार लाख करोड़ रुपये के बराबर है, जो दर्शाता है कि उद्योग जगत की मांग मजबूत है।’’

शेट्टी ने इस बात पर जोर दिया कि इस वर्ष निजी पूंजीगत व्यय निश्चित रूप से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आम चुनाव के कारण पहली तिमाही में आई सुस्ती के बाद सरकारी व्यय में फिर से वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम देखते हैं कि दूसरी तिमाही के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी पूंजीगत व्यय को सरकारी व्यय के साथ-साथ निजी व्यय से बढ़ावा मिलेगा।’’

एसबीआई की अपनी कुछ अनुषंगी कंपनियों में हिस्सेदारी के मौद्रीकरण के बारे में शेट्टी ने कहा कि फिलहाल किसी भी अनुषंगी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के बारे में कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि इन अनुषंगी कंपनियों को (वृद्धि) पूंजी की आवश्यकता होगी तो हम निश्चित रूप से इसपर गौर करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी बड़ी अनुषंगी कंपनी को अपना परिचालन बढ़ाने के लिए मूल कंपनी से पूंजी की आवश्यकता नहीं है। बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 489.67 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाली थी।

कंपनी ने कर्मचारियों को ईएसओपी भी आवंटित किया है और इसके चलते बैंक की हिस्सेदारी 69.95 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 69.11 प्रतिशत हो गई है।

शेट्टी ने साथ ही कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति पर अनिश्चितता को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2024 में नीति दर में कमी लाने की संभावना नहीं है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने चार वर्ष से अधिक समय बाद अपनी नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। इस कदम ने अन्य अर्थव्यवस्थाओं के केंद्रीय बैंकों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया।

First Published - September 24, 2024 | 5:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट