facebookmetapixel
निवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डील

इक्विटी फंड में इस साल रहेगा धीमा प्रवाह

Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

शेयर बाजार में जारी गिरावट के कारण फरवरी में इक्विटी फंडों में पूंजी का प्रवाह धीमा रहने की संभावना है लेकिन किसी बड़े झटके के आसार नहीं हैं। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया ने यह संभावना जाहिर की है।


संबंधित स्टाक ने फरवरी में 50 अरब रुपये की पूंजी इकट्ठी की है जो सितंबर के बाद सबसे कम है और जनवरी से यह 60 फीसदी कम है। लेकिन आंकड़ों के अनुसार रुपये की निकासी 37.3 अरब रुपये रही जो पिछले महीने की अपेक्षा आधा है औैर जुलाई 2006 केबाद सबसे कम है।


एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आर एस श्रीनिवास जैन का कहना है कि रुपयों के प्रवाह में उतार-चढ़ाव के कारण धीमापन रहने के आसार हैं लेकिन बाजार में नाटकीय सुधार की संभावना नहीं है।


उन्होंने कहा कि फंड हाउस होने के कारण हमें कुछ छूट मिलती है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इस प्रकार की छूट में भी दिसंबर और जनवरी की अपेक्षा कमी रहने के आसार हैं।


2008 में अब तक आयी 21 फीसदी की गिरावट केबाद इक्विटी फंड का लगभग एक चौथाई हिस्सा चौपट हो चुका है लेकिन इससे लोगों का रुझान कम नहीं हुआ है। लोग इस गिरावट को खरीदारी के अवसरों के रुप में देख रहे हैं।


बेंचमार्क इंडेक्स में 13 फीसदी की गिरावट के बावजूद लोगों ने इक्विटी फंड में लगभग 137 अरब रुपये का रिकार्ड निवेश किया है।
एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक साल 2006 से भारतीय निवेशकों ने बाजार में मंदी होने के बावजूद पूंजी नही खींची।


लेकिन इस साल अमेरिकी मंदी, साख बाजार की गिरावट, तेल और जिंस की कीमतों में बढ़त के कारण निवेशकों का रुख धीमा रहा है। विदेशी निवेशकों की अनियमित बिकवाली ने भी इसे मजबूत किया है।


गुरुवार को भारत का बेंचमार्क इंडेक्स अपनी अधिकतम ऊंचाई से 24 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।

First Published - March 12, 2008 | 8:54 PM IST

संबंधित पोस्ट