facebookmetapixel
Share Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचाऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्स

Indian Bank Q4 Results 2024: इंडियन बैंक का 55 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Indian Bank Q4 Results: इंडियन बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 9.2 फीसदी बढ़कर 5,508.3 करोड़ रुपये हो गई है।

Last Updated- May 06, 2024 | 3:29 PM IST
Indian Bank Q3 Result

Indian Bank Q4FY24 Results: इंडियन बैंक ने आज यानी सोमवार को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2 247 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने Q4FY23 में 1447.28 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो इसके नेट मुनाफे में 52.65 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। बैंक ने FY24 में 8 062.94 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 5 281.70 करोड़ रुपये रहा था।

Indian Bank की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर (YoY) 9.2 फीसदी बढ़कर 6,015.4 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने बताया कि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,508.3 करोड़ रुपये रही थी।

Indian Bank ने किया 12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

बैंक ने बताया कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 12 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। 15 जून 2024 को होने वाली असाधारण आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

वित्तीय सेहत में सुधार

वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में बैक का ग्रॉस NPA (GNPA) घटकर 3.95 फीसदी हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.95 फीसदी था। इसी तरह नेट एनपीए (Net NPA) भी बैंक का घटकर 0.43 फीसदी पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 0.90 फीसदी पर था।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो भी बैंक की परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिला है। FY23 में बैंक का GNPA 5.95 फीसदी पर था, जो FY24 में घटकर 3.95 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए भी FY23 के 0.90 फीसदी के मुकाबले घटकर 0.43 फीसदी पर आ गया।

प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा

Q4FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 13.31 फीसदी पर आ गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 10.16 फीसदी पर था। FY23 में बैंक का नेट प्रॉफिट मार्जिन 10.14 फीसदी पर था, जो कि FY24 में बढ़कर 12.70 फीसदी पर आ गया।

Indian Bank के शेयर प्राइस में गिरावट

बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली। 545 रुपये पर ओपन हुआ यह शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 550.95 के हाई लेवल तक ही जा सके। पिछले कारोबारी दिन में बैंक के शेयर 543.55 रुपये पर बंद हुए थे।

बाजार के लगभग बंद होते-होते यानी 3:24 बजे बैंक के शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 531 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - May 6, 2024 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट