Indian Bank Q4FY24 Results: इंडियन बैंक ने आज यानी सोमवार को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2 247 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने Q4FY23 में 1447.28 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो इसके नेट मुनाफे में 52.65 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। बैंक ने FY24 में 8 062.94 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 5 281.70 करोड़ रुपये रहा था।
Indian Bank की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर (YoY) 9.2 फीसदी बढ़कर 6,015.4 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने बताया कि पिछले साल की समान अवधि में यह 5,508.3 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक ने बताया कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 12 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। 15 जून 2024 को होने वाली असाधारण आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में बैक का ग्रॉस NPA (GNPA) घटकर 3.95 फीसदी हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.95 फीसदी था। इसी तरह नेट एनपीए (Net NPA) भी बैंक का घटकर 0.43 फीसदी पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 0.90 फीसदी पर था।
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो भी बैंक की परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिला है। FY23 में बैंक का GNPA 5.95 फीसदी पर था, जो FY24 में घटकर 3.95 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए भी FY23 के 0.90 फीसदी के मुकाबले घटकर 0.43 फीसदी पर आ गया।
Q4FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 13.31 फीसदी पर आ गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 10.16 फीसदी पर था। FY23 में बैंक का नेट प्रॉफिट मार्जिन 10.14 फीसदी पर था, जो कि FY24 में बढ़कर 12.70 फीसदी पर आ गया।
बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली। 545 रुपये पर ओपन हुआ यह शेयर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 550.95 के हाई लेवल तक ही जा सके। पिछले कारोबारी दिन में बैंक के शेयर 543.55 रुपये पर बंद हुए थे।
बाजार के लगभग बंद होते-होते यानी 3:24 बजे बैंक के शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 531 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।