facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

MSME क्रेडिट के लिए नया मॉडल लाने की तैयारी में सरकारी बैंक, कर्ज देने के लिए AI, ML जैसी तकनीक का उठाएंगे फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा था कि सरकारी बैंक एमएसएमई के ऋण के आकलन के लिए बाह्य मूल्यांकन से इतर अपनी खुद की क्षमता विकसित करेंगे।

Last Updated- September 01, 2024 | 10:18 PM IST
Know with the loan calculator how right it is for you to take a loan लोन कैलकुलेटर से जान लें कर्ज लेना आपके लिए कितना सही

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) क्रेडिट मूल्यांकन का डिजिटल आधारित नया मॉडल अगले साल मार्च के अंत तक आ सकता है। मामले से अवगत तीन सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। एक सरकारी बैंक के एक अ​धिकारी ने कहा, ‘इस पर तकरीबन आधा काम पूरा हो चुका है और हम इसके चालू वित्त वर्ष के अंत तक पेश करने की उम्मीद कर रहे हैं।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा था कि सरकारी बैंक एमएसएमई के ऋण के आकलन के लिए बाह्य मूल्यांकन से इतर अपनी खुद की क्षमता विकसित करेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि सरकारी बैंक एमएसएमई के डिजिटल स्कोरिंग के आधार पर एक नया क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल विकसित करने की दिशा में काम करेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा था, ‘इससे पारंपरिक क्रेडिट मूल्यांकन के तरीके, जो पूरी तरह से परिसंपत्ति या कारोबार के मानदंड पर निर्भर करते हैं, में महत्त्वपूर्ण सुधार आने की उम्मीद है। इसमें औपचारिक अकाउंटिंग प्रणाली के बिना एमएसएमई को भी शामिल किया जाएगा।’

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा, ‘इस पर काम चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद हम उसका मूल्यांकन और स्वीकार्यता परीक्षण करेंगे। इसे पेश करने की सटीक तारीख अभी तय नहीं है क्योंकि हमारा लक्ष्य सभी पहलुओं को शामिल करना है।’

तीसरे अ​धिकारी ने कहा कि पारंपरिक क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल मुख्य रूप से क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है जबकि नई आंतरिक प्रणाली ज्यादा व्यापक नजरिया प्रदान करेगी।

अ​धिकारी ने कहा, ‘यह एमएसएमई की आपूर्ति श्रृंखला की गतिशीलता, डिजिटल फुटप्रिंट और उद्योग की स्थिति सहित कई कारकों का आकलन करता है, जिससे अधिक सूक्ष्म और सटीक मूल्यांकन सुनिश्चित होता है।’

वर्तमान में बैंक को एक निश्चित सीमा से अधिक आम तौर पर 30 से 50 करोड़ रुपये के बीच ऋण चाहने वाले एमएसएमई के लिए बाह्य क्रेडिट रेटिंग की जरूरत होती है। यह आवश्यकता इन व्यवसायों के लिए महंगी और वित्तीय रूप से जटिल हो सकती है। कुछ मामलों में 30 करोड़ रुपये से कम के ऋण भी इसके दायरे में आ जाते हैं। नई आंतरिक प्रणाली का लक्ष्य बाहरी रेटिंग की आवश्यकता को कम या समाप्त करके इस बोझ को कम करना है।

इकनॉमिक लॉ प्रै​क्टिस में बैंकिंग प्रै​क्टिस के प्रमुख मुकेश चंद ने कहा, ‘एमएसएमई को कर्ज मुहैया कराने के लिए नया मूल्यांकन मॉडल में आर्टिफिशल इंटेलि​जेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों का फायदा उठाया जाएगा। वस्तु एवं सेवा कर रिटर्न, पिछले लेनदेन का ब्योरा, बिजली बिलों का भुगतान आदि जैसे कई डिजिटल स्रोतों से जानकारियों को एकीकृत किया जाएगा। यह मॉडल प्रत्येक एमएसएमई के लिए समग्र वित्तीय पोर्टफोलियो तैयार करेगा। यह प्रोफाइल लगातार अपडेट होगा ताकि समय के साथ क्रेडिट मूल्यांकन सटीक बना रहे।’

सरकार ने 5 अगस्त को सदन में एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि 31 मार्च, 2024 तक अधिसूचित वा​णि​ज्यिक बैंकों का एमएसएमई पर बकाया ऋण 27.2 लाख करोड़ रुपये था, जो 31 मार्च, 2023 तक 22.6 लाख करोड़ रुपये था।

First Published - September 1, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट