IDFC First Bank ने 9 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसने मुंबई में अपने एक परिसर को 198 करोड़ रुपये में बेचने के लिए नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के साथ एक समझौता किया है। समझौते के तहत बैंक मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में नमन चैंबर्स में स्थित अपने ऑफिस की बिक्री करेगा।
कर्जदाता यानी बैंके ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि यह फैसला आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टॉवर (द स्क्वायर), C-61, G ब्लॉक, BKC, मुंबई में अपने कॉरपोरेट ऑफिस के पास बैंक के ऑपरेशन के एकीकरण (consolidation) का हिस्सा है।
लेटेस्ट खबरों की अपडेट नहीं मिल रही? हमारी टॉप स्टोरी सीधे अपने WhatsApp पर पाएं। अभी जुड़ें।
बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इस कार्यालय परिसर को वह NSDL को 198 करोड़ रुपये में बेच रहा है। बैंक ने इसमें आगे जानकारी दी कि ऑफिस परिसर का नाम यानी टाइटल और इसकी ऑनरशिप को IDFC First Bank से NSDL को ट्रांसफर किया जाएगा और इसके लिए दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से ऑफिस परिसर पर NSDL का स्वामित्व हो जाएगा।
बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि NSDL के पास ‘IDFC FIRST Bank में कोई शेयर नहीं है, और डिपॉजिटरी के साथ बिक्री सौदा संबंधित पार्टी लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है। इसका मतलब यह है कि इस बिक्री के तहत ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे किसी भी तरह से बैंक के किसी प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप/ग्रुप कंपनी के ट्रॉजैक्शन पर कोई असर पड़े।
यह घटनाक्रम उन रिपोर्टों के छह दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से ₹3,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रहा है।
गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में स्टॉक ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और लगभग 67 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। गौरतलब है कि बैंक की तरफ से परिसर का यह फैसला ऐसे समय आया है जब कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि बैंक योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रहा है।
बता दें कि आज बैंक के शेयरों में बढ़त देखने के भी मिल रही है। आज यानी 10 अक्टूबर को 9:48 बजे IDFC First Bank के शेयर BSE पर 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.20 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करते दिखे।