facebookmetapixel
Revised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोर

आईसीआईसीआई का ध्यान आंतरिक विकास पर

Last Updated- December 07, 2022 | 3:40 AM IST

बैंकों के वैल्युएशंस में लगातार इजाफा होने और बहुत कम निजी बैंक अधिग्रहण के लिए उपलब्ध होने से अब आईसीआईसीआई बैंक ने कंसॉलिडेशन के बजाए अपने आंतरिक विकास का रास्ता अख्तियार करने की सोच रहा है।


इस संबंध में इस बैंक  की संयुक्त प्रबंध निदेशक चंदा कोचर का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिग्रहण के लिए खुले हुए नहीं हैं जबकि प्राइवेट सेक्टर में काफी कम बैंक ही अधिग्रहण के लिए बचे हुए हैं। इसके अलावा अधिग्रहण पर लगने वाले लागतों में काफी ज्यादा इजाफे के चलते अब यह प्रक्रिया खासी महंगी हो गई है।

लिहाजा, बेहतर यह है कि ऑरगेनिक ग्रोथ पर ही ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जाए। हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने राणा तलवार के बैंक सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का अधिग्रहण किया था,जिसके लिए उसे कुल 9,510 करोड़ रूपये का भुगतान करना पडा था। यह लगभग बैंकिंग इंडस्ट्री में अब तक  की सबसे बड़ी डील थी। इस बैंक के प्रत्येक 29 शेयरों पर निवेशक को एचडीएफसी के एक शेयर मिलने हैं।

चंदा कोचर आगे कहते हैं कि हम ऑरगैनिक और इनऑरगैनिक ग्रोथ के लिए उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं।इसके अलावा हम हमेशा यह पूछते हैं कि हम कितनी शाखाएं खोल सकते हैं और कम अवधि के दौरान ही क्या हम अपने बैलेंस शीट में कितने लागत पर इजाफा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आईसी-आईआई बैंक ने पिछले 15 दिनों के भीतर ही अपनी शाखाओं में  दुगुना इजाफा करते हुए इनकी संख्या 1,425 कर दी है। इस बैंक ने सांगली बैंक के अधिग्रहण करने के साथ-साथ 200 के करीब शाखाएं और जोड़ी हैं। कोचर कहते हैं कि हम अधिग्रहण के लिए हमेशा ही तैयार हैं लेकिन यह अगर कम लागत की हो तो यह बेहतर विकल्प होगा।

First Published - June 4, 2008 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट