बैंक

HDFC Bank Q3 Results: 34 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कंपनी ने कमाए 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा

साल 2023 के जुलाई महीने में HDFC Bank का HDFC के साथ मर्जर हुआ था। मर्जर के बाद से यह दूसरा रिजल्ट है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 16, 2024 | 5:11 PM IST

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे सालाना आधार पर (YoY) 34 फीसदी के साथ 16,373 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) हुआ है। HDFC Bank का यह नेट मुनाफा एनालिस्ट की उम्मीदों से बेहतर रहा। LSEG डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट ने 15,651 करोड़ रुपये के नेट मुनाफे का अनुमान लगाया था।

पिछली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा 15,976 करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि साल 2023 के जुलाई महीने में HDFC Bank का HDFC के साथ मर्जर हुआ था। मर्जर के बाद से यह दूसरा रिजल्ट है। चूंकि पिछले साल की समान अवधि में HDFC का HDFC Bank के साथ मर्जर नहीं हुआ था, ऐसे में पिछले साल की समान अवधि से तुलना नहीं की जा सकती है।

बढ़ा NPA

HDFC Bank की सकल गैर-निष्पादित आ​स्तियां (GNPA) दिसंबर तिमाही को 1.26 फीसदी हो गईं, जो सितंबर तिमाही तो 1.34 फीसदी थी। पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में यह 1.23 फीसदी थी।

बैंक का सकल एनपीए (NNPA) 0.31 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.33 फीसदी था।

बढ़ी NII

चालू वित्त वर्ष की तीसरपी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 28,471 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में यह 27,385 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर (YoY) देखा जाए तो पिछले साल की समान अवधि में बैंक की NII 22,990 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक की NII में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बैंक की अन्य आय 11,137 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में करीब 8,500 करोड़ रुपये थी।

स्टैंडअलोन बेसिस पर बढ़ी इनकम

दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की टोटल इनकम 30,512 करोड़ रुपये बढ़कर 81,720 हो गई है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 51,208 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी।

इस दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की कंसोलिडेटेड टोटल इनकम पिछले साल की समान अवधि के 54,123 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई है।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर, बैंक के नेट प्रॉफिट में 39 फीसदी का इजाफा हो गया है। बैंक ने FY24Q3 में 17,718 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 12,735 करोड़ रुपये था।

क्यों बढ़ा HDFC Bank का मुनाफा?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में दमदार परफॉर्मेंस दर्ज की है। क्योंकि लोन लेने वाले लोगों में भारी इजाफा देखने को मिला है। बैंक ने लोन ग्रोथ में डबल डिजिट के साथ बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही बैंकों को त्योहारी सीजन की वजह से भी काफी बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली। त्योहारी सीजन के दौरान रिटेल लोन की मांग बढ़ जाती है, जिसका बेहतर असर बैंक की ग्रोथ में देखने को मिलता है।

HDFC Bank के शेयर चढ़े

HDFC Bank के शेयर रिजल्ट जारी होने से पहले ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। आज यानी 16 जनवरी पर BSE पर इसके शेयरों में 0.42 फीसदी का उछाल दिखा। बैंक के शेयर 1678.95 रुपये पर बंद हुए।

First Published : January 16, 2024 | 4:18 PM IST