PNB cuts Home Loan rates: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार को रीपो रेट में कटौती के बाद होम लोन, ऑटो लोन समेत खुदरा कर्ज पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की कमी करने की घोषणा की। बैंक ने कहा कि संशोधित दरें होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित विभिन्न उत्पादों पर लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को किफायती फाइनेंसिंग विकल्प मिलते रहेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पांच साल बाद नीतिगत दरों में बदलाव करते हुए 7 फरवरी को रीपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जिससे यह घटकर 6.25 फीसदी रह गई।
इस कटौती के बाद, पीएनबी ने होम लोन की ब्याज दर को विभिन्न योजनाओं के तहत 8.15 फीसदी तक संशोधित किया है। साथ ही, बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए 31 मार्च 2025 तक अपफ्रंट प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पूरी तरह माफ कर दिया है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विभिन्न खुदरा लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन पर नई दरों की घोषणा की है, जो 10 फरवरी से प्रभावी होंगी।
PNB के पारंपरिक होम लोन की ब्याज दरें 8.15% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं। इसमें प्रत्येक 1 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई 744 रुपये होगी।
नए और पुराने दोनों तरह के वाहनों की खरीद के लिए ऑटो लोन की ब्याज दर 8.50% प्रति वर्ष से शुरू हो रही है। इस पर 1 लाख रुपये के लोन के लिए न्यूनतम ईएमआई 1,240 रुपये होगी। बैंक ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर 0.05% की अतिरिक्त छूट देने की भी घोषणा की है।
एजुकेशन लोन पर न्यूनतम ब्याज दर को घटाकर 7.85% कर दिया गया है। वहीं, पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 11.25% से शुरू होगी। ग्राहक बिना किसी दस्तावेजी प्रक्रिया और ब्रांच विजिट के 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी आरबीआई की नीतिगत दर में कटौती के अनुरूप अपने खुदरा लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कमी की थी।
PNB द्वारा ब्याज दरों में कटौती का सीधा असर ग्राहकों की ईएमआई (EMI) पर पड़ेगा। ब्याज दरें कम होने से होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन की मासिक किस्तें कम हो जाएंगी। इसे एक उदाहरण से समझते हैं।
होम लोन पर EMI का असर
ऑटो लोन पर EMI का असर
पर्सनल लोन पर EMI का असर