facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

PNB कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! सस्ता हुआ होम-ऑटो लोन, बैंक ने 0.25% घटाई ब्याज दरें, चेक करें आपकी EMI पर कितना होगा असर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पांच साल बाद नीतिगत दरों में बदलाव करते हुए 7 फरवरी को रीपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जिससे यह घटकर 6.25 फीसदी रह गई।

Last Updated- February 20, 2025 | 3:48 PM IST
PNB
Representative Image

PNB cuts Home Loan rates: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार को रीपो रेट में कटौती के बाद होम लोन, ऑटो लोन समेत खुदरा कर्ज पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की कमी करने की घोषणा की। बैंक ने कहा कि संशोधित दरें होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित विभिन्न उत्पादों पर लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को किफायती फाइनेंसिंग विकल्प मिलते रहेंगे।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पांच साल बाद नीतिगत दरों में बदलाव करते हुए 7 फरवरी को रीपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जिससे यह घटकर 6.25 फीसदी रह गई।

इस कटौती के बाद, पीएनबी ने होम लोन की ब्याज दर को विभिन्न योजनाओं के तहत 8.15 फीसदी तक संशोधित किया है। साथ ही, बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए 31 मार्च 2025 तक अपफ्रंट प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पूरी तरह माफ कर दिया है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विभिन्न खुदरा लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन पर नई दरों की घोषणा की है, जो 10 फरवरी से प्रभावी होंगी।

Home Loan की नई दरें

PNB के पारंपरिक होम लोन की ब्याज दरें 8.15% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं। इसमें प्रत्येक 1 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई 744 रुपये होगी।

Auto Loan पर रियायत

नए और पुराने दोनों तरह के वाहनों की खरीद के लिए ऑटो लोन की ब्याज दर 8.50% प्रति वर्ष से शुरू हो रही है। इस पर 1 लाख रुपये के लोन के लिए न्यूनतम ईएमआई 1,240 रुपये होगी। बैंक ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर 0.05% की अतिरिक्त छूट देने की भी घोषणा की है।

एजुकेशन और पर्सनल लोन सस्ते

एजुकेशन लोन पर न्यूनतम ब्याज दर को घटाकर 7.85% कर दिया गया है। वहीं, पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 11.25% से शुरू होगी। ग्राहक बिना किसी दस्तावेजी प्रक्रिया और ब्रांच विजिट के 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी आरबीआई की नीतिगत दर में कटौती के अनुरूप अपने खुदरा लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कमी की थी।

PNB द्वारा ब्याज दरों में कटौती का सीधा असर ग्राहकों की ईएमआई (EMI) पर पड़ेगा। ब्याज दरें कम होने से होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन की मासिक किस्तें कम हो जाएंगी। इसे एक उदाहरण से समझते हैं।

होम लोन पर EMI का असर

  • मौजूदा ब्याज दर: 8.40% (पहले)
  • नई ब्याज दर: 8.15%
  • लोन राशि: ₹30 लाख
  • अवधि: 20 साल (240 महीने)
  • पहले की EMI (8.40%)
    – EMI = ₹25,836 प्रति माह
  • नई EMI (8.15%)
    – EMI = ₹25,290 प्रति माह
  • कितनी होगी बचत?
    ₹546 प्रति माह या ₹1,31,040 पूरे लोन टेन्योर में

ऑटो लोन पर EMI का असर

  • मौजूदा ब्याज दर: 8.75% (पहले)
  • नई ब्याज दर: 8.50%
  • लोन राशि: ₹10 लाख
  • अवधि: 7 साल (84 महीने)
  • पहले की EMI (8.75%)
    – EMI = ₹15,941 प्रति माह
  • नई EMI (8.50%)
    – EMI = ₹15,796 प्रति माह
  • कितनी होगी बचत?
    – ₹145 प्रति माह या ₹12,180 पूरे लोन टेन्योर में

पर्सनल लोन पर EMI का असर

  • मौजूदा ब्याज दर: 11.50% (पहले)
  • नई ब्याज दर: 11.25%
  • लोन राशि: ₹5 लाख
  • अवधि: 5 साल (60 महीने)
  • पहले की EMI (11.50%)
    – EMI = ₹10,988 प्रति माह
  • नई EMI (11.25%)
    – EMI = ₹10,931 प्रति माह
  • कितनी होगी बचत?
    – ₹57 प्रति माह या ₹3,420 पूरे लोन टेन्योर में

First Published - February 20, 2025 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट