रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट और नकद आरक्षी अनुपात में बढ़ोतरी किए जाने के बाद बैंकों द्वारा अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
गुरुवार को आंध्रा बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,कार्पोरेशन बैंक और कैनरा बैंक ने भी अपनी पीएलआर में इजाफा कर दिया। आंध्रा बैंक ने भी अन्य बैंकों की तरह पीएलआर में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर एस रेड्डी ने बताया कि पीएलआर में इस बढ़ोतरी का प्रभाव गुरुवार से सिर्फ नए कर्ज लेने वाले लोगों पर पड़ेगा। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने पीएलआर में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी बैंक के मार्जिन को दबाव से बचाने के लिए किया गया है जिसका बीपीएलआर से जुड़े लेंडिंग पोर्टफोलियो पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। देना बैंक ने भी अपनी घरेलू टर्म डिपॉजिट कीब्याज दर में चौथाई से एक प्रतिशत तक का इजाफा किया है। इसके अंतर्गत 91 दिन से लेकर 5 साल से कम की योजनाएं शामिल होंगी जो कि 8 अगस्त से प्रभावी मानी जाएगी।
इसके अलावा बैंक ने अपनी पीएलआर में भी 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जो कि 8 अगस्त से लागू होगी। इसी तर्ज पर कॉर्पोरेशन बैंक ने भी अपनी पीएलआर में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा है जो 11 अगस्त से प्रभावी होगा। हालांकि 30 लाख रुपये तक के मंजूरशुदा हाउसिंग लोन, कृषि और एजुकेशनल लोन को इस बढ़ोतरी से अलग रखा गया है।
कैनरा बैंक ने भी अपनी पीएलआर दर में 0.75 प्रतिशत का इजाफा किया है। हालांकि यह इजाफा हाउसिंग, ऑटो एवं एजुकेशन लोन पर लागू नहीं होगा जबकि सभी बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 13 अगस्त को वित्त मंत्री केसाथ बैठक के बाद ही दरों में बढ़ोतरी पर फैसला करेंगे लेकिन कुछ और बैंकों जैसे पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आंध्रा बैंक ने अपनी ब्याज दर बढ़ा दी है।