देना बैंक बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 75 आधार अंकों की कटौती कर इसे 12.75 फीसदी करेगा।
देना बैंक ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि बीपीएलआर में की गई कटौती एक जनवरी से प्रभावी होगी।
मालूम हो कि देना बैंक की मौजूदा बीपीएलआर 13.5 फीसदी है, जो कटौती के बाद 12.75 फीसदी हो जाएगी।
देना बैंक ने इससे पहले नवंबर में अपने बीपीएलआर में 75 आधार अंकों की कटौती की थी।