रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों केनरा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और आईडीबीआई बैंक तीन बैंकों की रेटिंग में गिरावट दिखाई है और यह स्थिर से अब नकारात्मक हो गई है।
रेटिंग एजेंसी ने बताया कि इसके पीछे कारण यह है कि इन बैंकों के संसाधनों में पहले की अपेक्षा कमी आई है। हाल के दिनों में ब्याज दरों की बढ़ोतरी के कारण बोरोइंग कॉस्ट में बढ़ोतरी और करेंट और सेविंग एकाउंट में आई गिरावट के कारण इन तीनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की रेटिंग में कमी आई है।
क्रिसिल के अनुसार बैंक अपने परिसंपत्ति के विकास को लेकर अधिक ब्याज दर वाले डिपॉजिट का सहारा ले रहा है। पिछले सप्ताह जारी अपने एक बयान में इस रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कॉर्पोरेशन बैंक का रिर्सोस प्रोफाइल वर्ष 2007-08 में और कमजोर हुआ है।